
Cable Companies Stock Crash Reason: 27 फरवरी को केबल-वायर कंपनियों के शेयर में हाहाकार मच गया। इस दौरान KEI Industries, RR Kabel, Polycab India और फिनोलेक्स केबल के शेयर 6 से लेकर 21% तक टूट गए। सबसे ज्यादा गिरावट केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में दिखी, जो 21.03 प्रतिशत टूटकर 798.35 रुपए पर बंद हुआ। आखिर क्यों केबल कंपनी के शेयरों में अचानक कोहराम मच गया, जानते हैं।
केबल कंपनी के शेयरों में बिकवाली की सबसे बड़ी वजह अल्ट्राटेक सीमेंट की केबल इंडस्ट्री में एंट्री को माना जा रहा है। दरअसल, Ultratech Cement ने कहा है कि वो अगले 2 साल में केबल इंडस्ट्री में 1800 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इस खबर के बाद तो वायर एंड केबल्स कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली।
दिनभर के कारोबार में KEI Industries का स्टॉक 21.3 प्रतिशत यानी 798 रुपए से ज्यादा टूटकर 2997.70 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह पॉलीकैब इंडिया का शेयर 18.84% गिरावट के साथ 4673.90 रुपए पर क्लोज हुआ। RR Kabel का शेयर भी 19.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 890.55 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, Finolex Cables का शेयर भी 6.26% टूटकर 839.60 रुपए पर क्लोज हुआ।
20% उछल बाजार का सिकंदर बना ये Stock, 1 खबर ने पहुंचाया सातवें आसमान पर
अल्ट्राटेक के केबल इंडस्ट्री में उतरने के ऐलान के बाद इस सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों के शेयर 30 से 50% तक टूट गए। Havells India जैसी दिग्गज कंपनी का स्टॉक भी 6.24% टूटकर 1451.25 रुपए पर बंद हुआ। ज्यादातर केबल कंपनियों के स्टॉक अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 30 से 50% तक टूट गए हैं।
ब्रोकरेज फर्म HSBC के मुताबिक, अल्ट्राटेक की एंट्री से मौजूदा कंपनियों के मार्जिन और ग्रोथ पर सीधा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने पॉलीकैब इंडिया का टारगेट प्राइस 20: घटाकर 7840 से 6250 रुपए कर दिया है। इसी तरह KEI इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 23 प्रतिशत कम करते हुए 4500 से घटाकर 3450 रुपए कर दिया है। हैवेल्स का टारगेट प्राइस 6.5% कम करते हुए 1850 से घटाकर 1730 रुपए कर दिया है।
ये भी देखें :
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर
5 साल, दो रुपए वाले शेयर का कमाल! मल्टीबैगर जिसने 206 गुना किया पैसा