क्या आम आदमी खरीद सकता है 75 रुपए का सिक्का, जानें इससे जुड़े हर एक सवाल का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान एक विशेष डाक टिकट के साथ 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया। इस सिक्के से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में हैं। आइए जानते हैं उनके जवाब। 

75 Rupee Coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान एक विशेष डाक टिकट के साथ 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया। बता दें कि इस खास सिक्के को खरीदारी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर आप सिक्के इकट्ठे करने के शौकीन हैं तो आप इसे सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ये एक स्मारक सिक्का है, जिसे किसी खास समारोह पर जारी किया जाता है। आइए जानतें हैं 75 रुपए के सिक्के से जुड़े हर एक सवाल का जवाब, जो आपके लिए जानना जरूरी है।

सवाल नंबर 1 : सरकार ने 75 रुपये का सिक्का क्यों बनाया?

Latest Videos

जवाब - 28 मई को नए संसद भवन के उ्दघाटन को यादगार बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने 75 रुपये का खास सिक्का बनाया।

सवाल नंबर 2 : 75 रुपये का सिक्का किसे मिल सकता है? क्या आप 75 रुपये के सिक्के को खर्च कर सकते हैं?

जवाब - विशेष आयोजनों पर जारी किए जाने वाले सिक्के या नोट सामान्य प्रचलन में नहीं आते। चूंकि ये एक स्मारक सिक्का है, जिसे नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर जारी किया गया है, इसलिए इस सिक्के से आप कोई लेन-देन या खरीदारी नहीं कर सकते।

सवाल नंबर 3 : क्या 75 रुपये का सिक्का खरीदा जा सकता है?

जवाब - अगर आप 75 रुपए का स्मारक सिक्का खरीदना चाहते हैं तो सिक्योरिटीज ऑफ प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट से पुराने सिक्के भी खरीदे जा सकते हैं। इन सिक्कों को बनाने में जिन धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है वो काफी महंगी हैं, इसलिए इस सिक्के की कीमत उसके वास्तविक मूल्य से कहीं ज्यादा होती है।

सवाल नंबर 4 : 75 रुपये के सिक्के का वर्तमान मार्केट प्राइस क्या है?

जवाब - बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रमुख योगेश सिंघल के मुताबिक, इस सिक्के में लगी सामग्री की कीमत ही करीब 1,300 रुपए है। हालांकि, लोगों को ये सिक्का किस कीमत पर मिलेगा अभी ये तय नहीं किया गया है।

सवाल नंबर 5 : विशेष स्मारक सिक्के कहां ढाले जाते हैं?

जवाब : 2011 के सिक्का अधिनियम (Coinage Act) के मुताबिक, केंद्र सरकार के पास कई तरह के सिक्के बनाने का अधिकार है। सिक्कों के लिए RBI की जिम्मेदारी उन सिक्कों के वितरण तक सीमित है, जो केंद्र सरकार देती है। बता दें कि 75 रुपए के सिक्के भारत सरकार की मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा में स्थित टकसालों में ढाला जाएगा।

75 रुपए के सिक्के की खासियत

- 75 रुपये के इस खास सिक्के का वजन करीब 35 ग्राम है।

- इस सिक्के पर नए संसद भवन की छवि को उकेरा गया है।

- 75 रुपये का ये खास सिक्का 50% चांदी, 40% तांबे, 5% निकल और 5% जस्ता से मिलकर बना है।

- सिक्के में संसद भवन के चित्र के नीचे साल 2023 लिखा गया है।

- सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह 'सत्यमेव जयते' लिखा गया है।

- इसके अलावा लेफ्ट साइड में अंग्रेजी में इंडिया और राइट में देवानगरी लिप में भारत लिखा जाएगा।

- सिक्के पर सिंह शीर्ष के नीचे की ओर रुपये का चिह्न बना होगा। साथ ही इसका मूल्य 75 लिखा रहेगा।

ये भी देखें : 

SBI में 2000 वाले 14 हजार करोड़ के नोट हुए जमा, सिर्फ 8 दिनों में बैंक पहुंची इतनी बड़ी रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM