अब इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा कितना इंटरेस्ट

केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Canara Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बता दें कि इससे पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी हाल ही में FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है।

एक्सिस बैंक ने भी FD पर ब्याज में किया बदलाव

Latest Videos

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD रेट्स में बदलाव किया है। इसके तहत एक्सिस बैंक में FD कराने पर मिनिमम 3.50% से मैक्सिमम 7.10% तक ब्याज मिलेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं।

FD पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD) एफडी पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से सीनियर सिटिजंस को अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.10 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, आम ग्राहकों को बैंक FD पर 4 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.60 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9% ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 6 प्रतिशत, 9 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, एक साल से ज्यादा की FD के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 1 साल से 15 महीने तक की FD पर बैंक 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह 15 महीने से ज्यादा और 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की FD पर बैंक 9.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

ये भी देखें : 

जानें 2047 में कितनी होगी भारत के हर आदमी की सालाना इनकम

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts