अब इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा कितना इंटरेस्ट

केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Canara Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बता दें कि इससे पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी हाल ही में FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है।

एक्सिस बैंक ने भी FD पर ब्याज में किया बदलाव

Latest Videos

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD रेट्स में बदलाव किया है। इसके तहत एक्सिस बैंक में FD कराने पर मिनिमम 3.50% से मैक्सिमम 7.10% तक ब्याज मिलेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं।

FD पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD) एफडी पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से सीनियर सिटिजंस को अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.10 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, आम ग्राहकों को बैंक FD पर 4 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.60 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9% ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 6 प्रतिशत, 9 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, एक साल से ज्यादा की FD के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 1 साल से 15 महीने तक की FD पर बैंक 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह 15 महीने से ज्यादा और 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की FD पर बैंक 9.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

ये भी देखें : 

जानें 2047 में कितनी होगी भारत के हर आदमी की सालाना इनकम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी