Loan लेना हुआ महंगा, 3 बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, जानें EMI पर कितना पड़ेगा फर्क

Published : Aug 10, 2024, 10:28 AM ISTUpdated : Aug 10, 2024, 10:31 AM IST
canara bank

सार

हाल ही में केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। आइए जानते है कि किस बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया है। किस बैंक ने ब्याज दरों में कितना बदलाव किया है। यहां जानें…

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में हुई बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार नौवीं बार से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। लेकिन हाल ही में केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। आइए जानते है कि किस बैंक ने ब्याज दरों में कितना बदलाव किया है।

केनरा बैंक ने ब्याज दर में किया ये बदलाव

पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने MCLR को 0.05% बढ़ा दिया गया। यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लोन के लिए की गई है। ऐसे में कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। केनरा बैंक ने सेबी को जानकारी दी है कि एक साल के टेन्योर वाली MCLR अब 9% होगी। फिलहाल यह 8.95% है। वहीं, तीन साल के लिए MCLR 9.40% होगी। वहीं दो साल की टेन्योर को 0.05% बढ़ाकर 9.30% कर दिया गया है। इसके अलावा एक, तीन और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज 8.35-8.80% के बीच होगा। अब ये नई दरें 12 अगस्त से लागू होगी।

इन बैंकों में हुआ बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त से कुछ टेन्योर में बदलाव करने वाला है। MCLR में बदलाव किया है। यूको बैंक 10 अगस्त से ब्याज दर में कुछ बदलाव किया है।

RBI के मीटिंग में हुआ था ये फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं बार रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखा है। आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक के खत्म होने पर गुरुवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि महंगाई को निर्धारित सीमा के अंदर लोन और आर्थिक वृद्धि को तेजी देने के लिए नीतिगत दर को ज्यों का त्यों रखा गया है।

यह भी पढ़ें…

HDFC में है अकाउंट तो ध्यान दें, कल नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन, जानें कब तक?

ओलंपिक में जीत के हीरो बने हॉकी के हरमनप्रीत, कितनी है 'सरपंच' साहब की संपत्ति

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग