सीमेंट कंपनियों पर CCI की बड़ी कार्रवाई: भारत की विकास रफ्तार के लिए पारदर्शिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी

Published : Jul 04, 2025, 09:31 PM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 09:33 PM IST
CCI Raids

सार

CCI ने UltraTech, Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cements से विस्तृत वित्तीय रिकॉर्ड और टैक्स दस्तावेज मांगे। ONGC की शिकायत पर हुई जांच में प्रतिस्पर्धा कानूनों के उल्लंघन के संकेत मिले हैं। 

UltraTech CCI Investigation: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सीमेंट कंपनियों UltraTech, Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cements पर शिकंजा कसते हुए उन्हें अपने विस्तृत वित्तीय दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक कंपनियों को आठ हफ्ते के भीतर अपनी ऑडिटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट और आयकर रिकॉर्ड जमा करने होंगे।

क्या है UltraTech CCI का पूरा मामला?

यह कार्रवाई ONGC द्वारा सीमेंट टेंडरों में कार्टेल बनाने की शिकायत के बाद हुई है। CCI ने 18 नवंबर 2020 को इस मामले की जांच के लिए अपने महानिदेशक (Director General) को निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट 18 फरवरी 2025 को सौंपी गई, जिसमें प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई।

DG की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि UltraTech की सब्सिडियरी इंडिया सीमेंट्स (India Cements), Dalmia Bharat और Shree Digvijay Cements ने उमाकांत अग्रवाल नामक बिचौलिये के साथ मिलकर ओएनजीसी की निविदाओं में एंटी-कॉम्पिटिटिव सांठगांठ (Anti-Competitive Collusion) की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग