अगस्त के महीने में भी कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने वाले हैं। इनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन फील्ड से जुड़ी Ceigall India का IPO 1 अगस्त को खुलने जा रहा है। निवेशक इसमें 5 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे।
Ceigall India Limited IPO: अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त को सीगल इंडिया लिमिटेड का IPO खुलने जा रहा है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में 5 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1252.66 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें 684.25 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 568.41 करोड़ रुपए के शेयर प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
Ceigall India Limited IPO का प्राइस बैंड
Ceigall India Limited IPO के लिए कंपनी ने 380 से 401 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका लॉट साइज 37 शेयरों का है। यानी अगर कोई रिटेल निवेशक इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14,837 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है और इसके लिए उसे 1,92,881 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
जानें किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?
Ceigall India Limited IPO के तहत 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
कब होगी Ceigall India IPO की लिस्टिंग
Ceigall India Limited IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 6 अगस्त को होगा। वहीं, 7 अगस्त को निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 7 अगस्त को ही रिफंड कर दिया जाएगा। 8 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर की लिस्टिंग होगी।
कितना है Ceigall India IPO की GMP
सीगल इंडिया लिमिटेड का शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 22% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी के हिसाब से ये अपने अपर प्राइस बैंड से 90 रुपए के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स देखना जरूरी है। बता दें कि 2002 में स्थापित सीगल इंडिया एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो फ्लाईओवर, ब्रिज, टनल, रेलवे ओवरपास, हाईवे और एक्सप्रेसवे समेत कंस्ट्रक्शन के काम करती है।
ये भी देखें :
Ola Electric IPO: कितने में मिल रहा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, जानें प्राइस बैंड