IOC: इंडियन ऑयल के मुनाफे में भारी गिरावट, पहली तिमाही में 75% घटा प्रॉफिट

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के तिमाही नतीजे आ गए हैं। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का मुनाफा 3722 करोड़ रहा। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट 75% गिरा है।

Indian Oil Corporation Quarter result: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 75 प्रतिशत गिरकर 3722 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14,735 करोड़ रुपए था। मुनाफे में भारी कमी के बावजूद 30 जुलाई को कंपनी के शेयर में करीब 1.50 प्रतिशत का उछाल देखा गया।

क्यों आई मुनाफे में इतनी भारी गिरावट

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन ऑयल का मुनाफा घटने के पीछे सबसे बड़ी वजह रिफाइनरी और मार्केटिंग प्रॉफिट में कमी को माना जा रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा कंट्रोल रेट पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की लागत से कम दर पर बिक्री के चलते भी कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी आई कमी

एक्सचेंज फाइलिंग में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.4 प्रतिशत घटकर 2,19,864.34 करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 2,25,410.49 करोड़ रुपए था।

तिमाही नतीजों के बाद 1.50 प्रतिशत उछला IOC का शेयर

खराब तिमाही नतीजों के बाद भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर में मंगलवार को उछाल देखने को मिला। स्टॉक 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 182.95 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान शेयर एक समय 185.97 रुपए तक पहुंच गया था। बता दें कि IOC के शेयर ने पिछले 6 महीने में 24.17% का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर एक साल की बात करें तो इसके शेयर ने 95% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक IOC के स्टॉक ने 41 का रिटर्न दिया है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,58,348 लाख करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

Ola Electric IPO: कितने में मिल रहा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, जानें प्राइस बैंड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025