ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 6146 करोड़ रुपए जुटाएगी।
Ola Electric IPO Price Band: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से ओपन होनेवाला है। निवेशक इस आईपीओ का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ के जरिये करीब 6146 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
जानें कितना है Ola Electric IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए 72-76 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 195 शेयरों का है। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,820 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 2535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए 1,92,660 रुपए का निवेश करना होगा।
कब होगा Ola Electric के शेयरों का अलॉटमेंट
Ola Electric के शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्त होगा। वहीं, रिफंड 8 अगस्त को भेज दिया जाएगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 80,86,26,207 शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 8,49,41,997 शेयर प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचेंगे।
रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व
Ola Electric IPO में 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% जबकि NII कैटेगरी के लिए 15% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा।
कब होगी Ola Electric के शेयरों की लिस्टिंग
Ola Electric के शेयरों की लिस्टिंग 9 अगस्त को BSE और NSE पर होगी। फिलहाल ग्रे मार्केट में इसके शेयर का प्राइस (GMP) 12 से 20 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ के जरिए जो पैसे जुटाए जाएंगे, उससे कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करेगी। इसके अलावा 1600 करोड़ रुपये रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर, जबकि 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे। कंपनी की प्लानिंग जल्द ही बाजार में अपनी e-बाइक लॉन्च करने की भी है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के काफी शेयर पेटीएम के विजय शेखर शर्मा के अलावा फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर के पास भी हैं।
ये भी देखें :