अडानी ग्रुप की इन 2 कंपनियों को जबर्दस्त मुनाफा, Adani Wilmar का शेयर 6% उछला

देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की 2 बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे सोमवार को आए। अडानी विलमर और अडानी टोटल गैस ने अप्रैल-जून तिमाही में अच्छा मुनाफा कमाया, जिसकी बदौलत दोनों कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त उछाल देखा गया।  

Adani Group Companies Quarter Results: अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जबर्दस्त मुनाफा हुआ है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। अडानी विल्मर का शेयर जहां 6 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं अडानी टोटल गैस में भी करीब आधा प्रतिशत की तेजी दिखी।

Adani Wilmar को 313 करोड़ रुपए का प्रॉफिट

Latest Videos

अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 313.20 करोड़ रुपए रहा। वहीं, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 78.92 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा था। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 14,229.87 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 12,994.18 करोड़ की कमाई की थी। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 9.51% का इजाफा हुआ है।

Adani Wilmar का शेयर 6% उछला 

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी विल्मर का शेयर 6% उछल गया। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर का भाव 349.70 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में ये 5.98% तेजी के साथ 344.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 3.67% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल 1 जनवरी 2024 से अब तक शेयर में 6.05% की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 44,786 करोड़ रुपए है।

Adani Total Gas का मुनाफा 172 करोड़ रुपए

Adani ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 172 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 150.22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 1,239.06 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,135.35 करोड़ का रेवेन्यू कमाया था। यानी इसमें 9.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

तेजी के साथ बंद हुआ Adani Total Gas का शेयर 

सोमवार 29 जुलाई को Adani Total Gas का शेयर 0.51% की तेजी के साथ 892.95 रुपए पर बंद हुआ। इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक अडानी टोटल गैस 10.89% गिरा है। कंपनी का मार्केट-कैप 98,207 करोड़ रुपए है। कंपनी का 52 वीक लो 522 रुपए और 52 वीक हाई 1,259.40 रुपए है।

ये भी देखें : 

Defense Stock: सुस्ती के बाद डिफेंस शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 1 तो 10% उछला

Tomato Prices: अगले 7 दिन में सस्ता हो जाएगा टमाटर! जानें कहां से आई खुशखबरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़