Tomato Prices: अगले 7 दिन में सस्ता हो जाएगा टमाटर! जानें कहां से आई खुशखबरी

उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि टमाटर की कीमतें तेजी से घट रही हैं और जल्द ही राहत मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलो पर टमाटर बेचा जा रहा है।

Ganesh Mishra | Published : Jul 29, 2024 1:37 PM IST

Tomato Price: टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है। देश के ज्यादातर शहरों में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है। हालांकि, इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि टमाटर की कीमतें तेजी से घट रही हैं। अगर ये गिरावट इसी तरह जारी रही तो 7 से 10 दिनों में रिटेल मार्केट में टमाटर के दाम सामान्य स्तर पर आ जाएंगे।

बता दें कि सरकार ने सोमवार 29 जुलाई से दिल्ली और एनसीआर में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के जरिये सस्ते दाम पर टमाटर बेचना शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में संसद भवन के पास भी स्टॉल लगाया गया है। संसद के नजदीक कृषि भवन के सामने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि टमाटर के दाम हफ्ते-दस दिन में कम हो जाएंगे।

Latest Videos

कीमतें सामान्य होने तक सस्ते दामों पर मिलेगा टमाटर

प्रह्लाद जोशी ने कहा- पिछले हफ्ते की तुलना में टमाटर के दाम धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं। लेकिन जब तक कीमतें सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक हम जनता को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराते रहेंगे। बता दें कि दिल्ली एनसीआर के 18 सेंटर्स पर फिलहाल 60 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर बेचा जा रहा है।

दिल्ली NCR में कहां-कहां मिल रहा सस्ता टमाटर

दिल्ली में NCCF के जिन 18 सेंटरों पर सस्ती कीमतों में टमाटर बेचा जा रहा है, उनमें कृषि भवन, आईटीओ, INA मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, हौज खास, पार्लियामेंट स्ट्रीट, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी और द्वारका जैसे इलाकों में स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा NCR में नोएडा के सेक्टर 76 और गुरुग्राम की गई जगहों पर भी सस्ती कीमतों पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है। NCCF का सस्ती कीमतों में टमाटर बेचने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य कंज्यूमर के हितों का ध्यान रखने के साथ ही निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

ये भी देखें : 

Tomato Prices: 29 जुलाई से यहां मिलेगा सबसे सस्ता टमाटर, कीमत सुन उछल पड़ेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts