फ्लाइट से सफर करने वालों की मौज, सफर में मिलेगा फ्री WiFi ! जमकर चलाएं इंटरनेट

 विस्तारा एयरलाइन में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में यात्रियों को 20 मिनट तक फ्री में वाई-फाई सर्विस देगी। ये सर्विस बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321neo में मिलेगी। 

Nitesh Uchbagle | Published : Jul 29, 2024 9:18 AM IST / Updated: Jul 29 2024, 02:51 PM IST

बिजनेस डेस्क. टाटा की विस्तारा एयरलाइन में अपनी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में यात्रियों को 20 मिनट तक फ्री में वाई-फाई सर्विस देगी। ऐसा करने वाली यह पहली इंडियन एयरलाइन है। यह जानकारी टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस की ज्वाइंट वेंचर में विस्तारा ने दी है। इसमें विस्तारा एयरलाइन्स ने कहा कि कोई यात्री किसी भी सीट पर बैठे हों, वह 20 मिनट तक मुफ्त में इंटरनेट चला सकेंगे। ऐसे में पैसेंजर्स उड़ान के दौरान भी जुड़े रह सकेंगे। इसके बाद अगर वे इंटरनेट चलाना चाहते हैं, तो भारतीय डेबिट कार्ड या क्रेडिट से पेमेंट कर सकते हैं।

ईमेल के जरिए मिलेगा पासवर्ड

Latest Videos

ये सुविधा बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321neo विमानों में मिलेगी। इसके जरिए कस्टमर उड़ान के दौरान एक्टिव सेशन में वाई-फाई का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए  पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। इसके बाद इसके इस्तेमाल के लिए पासवर्ड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा। विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ दीपक राजावत ने कहा कि हम कॉन्फिडेंट हैं कि पैसेंजर्स को ये सर्विस बेहद अच्छी लगेगी। इससे जर्नी मजेदार, प्रोडक्टिव और शानदार होगी। इसके अलावा बिजनेस क्लास के यात्रियों को 50MB का एक्स्ट्रा वाई-फाई मिलेगा।

वाई-फाई सर्विस की कितनी फीस

विस्तारा एयरलाइंस ने कहा कि जो भी पैसेंजर फ्लाइट में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें वॉट्सऐप मैसेजिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा के लिए 372.74 रुपए चुकाने होंगे। इंटरनेट सर्फिंग के लिए 1,577.54 रुपए की फीस देनी होगी। इसमें आपको सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विस मिलेगी। इसके अलावा ओवरऑल सर्विस के लिए 2707.04 रुपए जीएसटी सहित चुकाने होंगे। इसमें यूजर्स को 700 घंटे का ऑडियो-वीडियो  कंटेंट मिलेगा।

डेटा वॉर्निंग रखें ऑन

अगर आप प्रीपेड डेटा प्लान इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने फोन में डेटा वार्निंग और डेटा लिमिट के फीचर को ऑन रखना होगा। ऐसे में आपको डेटा खत्म होने के पहले ही नोटिफिकेशन मिलेगा। वहीं, डेटा लिमिट फीचर लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट बंद कर देता है। इस फीचर की मदद से आप डेटा के फिजूल इस्तेमाल से बच जाएंगे। 

यह भी पढ़ें…

ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के पास कितना पैसा, जानें कहां-कहां से होती है इनकम

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक गांव में नहीं चला पाएंगे ये ऐप, जानें क्यों हुआ बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा