
Stocks Picks: सोमवार 29 जुलाई को बैंकिंग से जुड़े शेयरों में तेजी दिख सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह कुछ बैंकों के शानदार तिमाही नतीजे हो सकते हैं। अब तक कई बड़े बैंक अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर चुके हैं। इनमें पंजाब नेशनल बैंक से लेकर आईसीआईसीआई बैंक तक शामिल हैं। हालांकि, कुछ Bank ऐसे भी हैं, जिनके क्वार्टर रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं।
1- पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 159 प्रतिशत बढ़कर 3252 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1255 करोड़ था। इसके अलावा तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 8.03% बढ़ा है। वहीं जून तिमाही में सालाना आधार पर बैंक की कुल इनकम 12.54% बढ़कर 32,165 करोड़ रुपए रही। 26 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 1.89 प्रतिशत तेजी के साथ 119.95 रुपए पर बंद हुआ था।
2- ICICI बैंक
अप्रैल-जून तिमाही में आईसीआईसीआई का नेट प्रॉफिट 14.62% बढ़कर 11,059 करोड़ रुपए रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,648 करोड़ था। इसके अलावा तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 3.28% बढ़ा है। पिछली तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 10,707 करोड़ रुपए था। 26 जुलाई को ICICI Bank का शेयर 0.78 प्रतिशत बढ़त के साथ 1207.20 रुपए पर क्लोज हुआ था।
3- IndusInd Bank
अप्रैल-जून तिमाही में IndusInd Bank का मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़कर 2171 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये करीब 2124 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 11.1 प्रतिशत बढ़कर 5,408 करोड़ रुपये रहा। 26 जुलाई को IndusInd Bank का शेयर 1.01 प्रतिशत तेजी के साथ 1404 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।
इस हफ्ते आएंगे इन Banks के तिमाही नतीजे
इस हफ्ते कई Banks के तिमाही नतीजे आने हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) शामिल हैं।
ये भी देखें :
इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रही LIC, अंबानी की Reliance को हुआ तगड़ा नुकसान
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News