सार
मार्केट कैप के हिसाब से देखें तो पिछले हफ्ते बीमा कंपनी LIC को तगड़ा मुनाफा हुआ है। वहीं, एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा घाटा। इस दौरान 6 कंपनियां फायदे में रहीं, जबकि 4 को नुकसान उठाना पड़ा।
Indias Top Companies Market Cap: पिछले हफ्ते बजट के बाद शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, तीन दिन लगातार गिरने के बाद बाजार में ऐसी रिकवरी आई कि सेंसेक्स-निफ्टी ने एक ही दिन में सारी कसर पूरी कर ली। इस दौरान अगर मार्केट कैप के हिसाब से देखें तो बजट हफ्ते में सबसे ज्यादा फायदे में LIC रही। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के मार्केट कैप में 44,907 करोड़ रुपए का उछाल आया। वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ा झटका लगा।
LIC का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ बढ़ा
पिछले हफ्ते एलआईसी के मार्केट कैप में 44,907 करोड़ रुपए का उछाल आया, जिसकी बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 7.02 लाख करोड़ रुपए था।
मुकेश अंबानी की Reliance को बड़ा झटका
पिछले हफ्ते के दौरान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 62,009 करोड़ रुपए घट कर 20.42 लाख करोड़ रुपए रह गया। बता दें कि ये लगातार दूसरा हफ्ता है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले 5 दिन में 1.03% और एक महीने में 3.58% गिरा है।
टॉप-10 में से 6 कंपनियां फायदे में तो 4 रहीं नुकसान में
पिछले हफ्ते के दौरान टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में जहां जबर्दस्त उछाल दिखा तो 4 को नुकसान झेलना पड़ा। फायदे में रहने वाली कंपनियों में LIC के अलावा इन्फोसिस, ITC, TCS, भारती एयरटेल और HDFC बैंक शामिल हैं। मुनाफे में रहने वाली सभी 6 कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 1,85,187 करोड़ रुपए बढ़ा। वहीं, जिन 4 कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, SBI और हिंदुस्तान यूनीलिवर हैं। इन चारों कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 1,17,448 करोड़ रुपए कम हो गया।
ये भी देखें :
Stock Market Update: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, 4 फैक्टर तय करेंगे दिशा