Stock Market Update: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, 4 फैक्टर तय करेंगे दिशा

Published : Jul 28, 2024, 09:17 PM IST
Share market prediction

सार

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी दिखी थी। ऐसे में निवेशक अब जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते मार्केट कैसा रहेगा। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे?

Stock Market Prediction: पिछले पूरे हफ्ते के दौरान सेंसेक्स जहां 0.86% उछला वहीं, निफ्टी में भी 1.50% की तेजी दिखी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने जहां 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया वहीं, सेंसेक्स भी 1292 अंकों की तेजी के साथ 81,332 पर बंद हुआ। ऐसे में निवेशकों के मन में अब इस बात की चिंता है कि 29 जुलाई से शुरू हो रहे नए हफ्ते में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर कौन-से वो फैक्टर होंगे जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।

1- कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इनमें SBI से लेकर अडानी एंटरप्राइसजेज तक कई दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस, टाटा स्टील, ITC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, टाइटन, अडाणी एंटरप्राइजेज, सन फार्मा, डिविस लैब, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, बैंक ऑफ इंडिया, HPCL, IOC, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, डाबर इंडिया, इमामी, जोमैटो, बीएचईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, Exide इंडस्ट्रीज, Mankind फार्मा और Amara Raja शामिल हैं।

2- विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशक

इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की एक्टिविटीज पर भी बाजार की निगाहें रहेंगी। पिछले हफ्ते बजट के बाद FII ने जमकर बिकवाली की थी, जिसका असर बाजार में गिरावट के रूप में दिखा था। हालांकि, DII की खरीदारी ने मार्केट को काफी हद तक सपोर्ट दिया।

3- US फेड की मीटिंग

यूएस फेड द्वारा 31 जुलाई को फंड रेट में कटौती की संभावना नहीं है, जबकि बाजार सितंबर की बैठक में संभावित दरों में कटौती की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, बाजार की नजरें फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर टिकी रहेंगी। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि सितंबर में रेट कट की उम्मीद है।

4- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

अमेरिका में जॉब ओपनिंग और एग्जिट डेटा, अनइम्प्लॉययमेंट रेट और दूसरे तरह के कई आर्थिक आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मैन्युफैक्चरिंग PMI डेट और जून तिमाही के लिए यूरोप की GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी करेंगी, जिस पर बाजार प्रतिक्रिया दे सकता है।

ये भी देखें : 

मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे 6 IPO

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें