Tomato Prices: 29 जुलाई से यहां मिलेगा सबसे सस्ता टमाटर, कीमत सुन उछल पड़ेंगे

Published : Jul 28, 2024, 03:01 PM IST
Tomato Price today

सार

बारिश के सीजन में यूं तो सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन टमाटर कुछ ज्यादा ही लाल हो रहा है। देशभर के तमाम शहरों में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो मिल रहा है। हालांकि, सरकार ने अब इसे सस्ती कीमतों में बेचने का फैसला किया है। 

Tomato Prices: टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने इन दिनों लोगों को परेशान कर रखा है। टमाटर के बिना सब्जी में स्वाद तलाशना बेहद मुश्किल काम है। देश के कई शहरों में इस वक्त टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए किलो तक हैं। हालांकि, आम आदमी को बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने एक रास्ता निकाला है, जिसके तहत 1 किलो टमाटर सिर्फ 60 रुपए में मिलेगा।

कहां और कब से मिलेगा सस्ता टमाटर

नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने सोमवार से दिल्ली NCR में 60 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचने का फैसला किया है। इसके लिए चुनिंदा जगहों पर स्टॉल के जरिए टमाटर बेचा जाएगा। बता दें कि बरसात के चलते एक समय टमाटर के भाव 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। हालांकि, अब भी ये 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है।

जानें कहां-कहां मिलेगा सस्ता टमाटर

दिल्ली में सस्ते दामों पर टमाटर के लिए सरकारी एजेंसी NCCF की ओर से कृषि भवन, हौज खास, पार्लियामेंट स्ट्रीट, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, INA मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका जैसे इलाकों में स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा NCR में नोएडा के सेक्टर 76 और गुरुग्राम की गई जगहों पर भी सस्ती कीमतों पर टमाटर की बिक्री की जाएगी। NCCF का कहना है कि इसके जरिये हम टमाटर की कीमतों पर लगाम लगाने के साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहते हैं।

क्यों 'लाल'हुआ टमाटर?

टमाटर की कीमतों में उछाल के पीछे कई वजह हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण तेज बारिश की वजह से टमाटर की फसल का खराब होना है। इसके अलावा बारिश के चलते कई जगह ट्रक फंसे हुए हैं, जिसकी वजह से टमाटर की सप्लाई डिमांड के मुताबिक नहीं हो पा रही है। बेंगलुरु और महाराष्ट्र से टमाटर के अलावा कई सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ा है। 

पिछले साल 160 रुपए किलो पहुंच गया था टमाटर
बता दें कि पिछले साल बरसात के सीजन में टमाटर की कीमतें 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। उस हिसाब से देखा जाए तो इस साल टमाटर के रेट लगभग आधे हैं।  कंज्यूमर्स अफेयर मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, 27 जुलाई को दिल्ली में टमाटर खुदरा कीमत 77 रुपये प्रति किलो थी। क्वालिटी और जगह के हिसाब से कुछ इलाकों में रेट 80 रुपये प्रति किलो तक भी हैं। 

ये भी देखें : 

मोटी कमाई के लिए कस लें कमर, इस हफ्ते खुलने जा रहे 6 बड़े IPO

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग