नए बदलाव के साथ होगी August की शुरुआत, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

अगस्त 2024 में होने वाले फाइनेंशियल बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इनमें एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम शामिल हैं।

 

बिजनेस डेस्क : जुलाई का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नए महीने अगस्त की शुरुआत कई बदलावों के साथ होने जा रही है। हर माह की तरह ही इस बार भी पैसों से जुड़े कई नियम (Financial Rules Changing from August 2024) बदलने जा रहे हैं। जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इनमें LPG सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम हैं। देखें पूरी लिस्ट...

1. LPG सिलेंडर की कीमतें

Latest Videos

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है। इस महीने जुलाई में कमर्शियल गैस की कीमतें घटी थीं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में भी सरकार इसकी कीमतों में एक बार फिर छूट दे सकती है। ऐसा हुआ तो होटल-रेस्टोरेंट के अलावा बाहर खाना-पीना सस्ता हो जाएगा। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद बहुत कम ही है।

2. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम भी अगस्त 2024 में बदल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब क्रेडिट कार्ड से किराए के पेमेंट से लेकर CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसी सर्विस के इस्तेमाल पर 1% का ट्रांजैक्शन चार्ज बैंक वसूलेगी। इसकी लिमिट 3,000 रुपए तक होगी। 15,000 रुपए से ज्यादा फ्यूल ट्रांजैक्शन पर पूरी रकम 1% का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। इसकी भी मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपए होगी। EMI प्रोसेसिंग चार्ज पर भी बैंक 299 रुपए का चार्ज लेगा।

3. Google Maps की सर्विस होगी सस्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2024 से भारत में गूगल मैप्स की सर्विसेज सस्ती हो जाएंगी। 1 अगस्त से नियम लागू कर दिया जाएगा। इसका फायदा कस्टमर्स को होगा। उन्हें गूगल मैप्स की सर्विस लेने के लिए 70% तक कम खर्च करना होगा। सबसे बड़ी बात की अब डॉलर में नहीं भारतीय रुपए में चार्ज लगेगा।

इसे भी पढ़ें

फटाफट भर लें ITR...नहीं बढ़ने वाली डेडलाइन, चूके तो जुर्माना या जेल !

 

Bank Holiday in August 2024 : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़