सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले है। यहां देखिए बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट।

बिजनेस डेस्क. आज के दौर में बैंकिंग की जरूरत हर नागरिक को हैं। ऐसे में इससे जुड़ी हर जानकारी सभी के पास होना जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी वेबसाइट पर में अगस्त में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक, अगस्त में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले है। आईए जानते है अगले महीने किस तारीख को बैंक बंद रहने वाले है।

अगस्त में ये तीन बड़े त्यौहार

अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता जैसे बड़े त्यौहार भी हैं। ऐसे में आपको बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए कैलेंडर देखा जाना चाहिए, जिससे बेवजह होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। इन त्योहारों के अलावा 4 रविवार और दो शनिवार को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा राज्यों के हिसाब से भी छुट्टियां रहने वाली हैं।

अगस्त में 14 बैंक हॉलिडे

  • 3 अगस्त को अगरतला में केर पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 अगस्त को रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर हरियाणा में छुट्टी रहने वाली है।
  • 8 अगस्त को सिक्किम में तेदोंग लो रम फैट मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन यहां छुट्टी रहने वाली है।
  • 10 अगस्त दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहने वाले है।
  • 11 अगस्त रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अगस्त को इंफाल में पेट्रियट डे मनाया जाता है। ऐसे में यहां छुट्टी रहने वाली है।
  • 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अगस्त को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अगस्त रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।
  • 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी।
  • 24 अगस्त को चौथे शनिवार के कारण देश भर में छुट्टी रहने वाली है।
  • 25 अगस्त को रविवार के कारण देश भर में छुट्टी रहने वाली है।
  • 26 अगस्त को देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

बैंक बंद रहने पर ऐसे करें काम

अगर छुट्टी के दिन भी बैंक से जुड़ा कोई काम आ जाए तब आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपने काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड और एटीएम मदद से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं। साथ ही UPI की मदद से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

3 हफ्ते में 19 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पहुंचा ऑलटाइम हाई पर

Stock Market: बाजार की तेजी में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 1 दिन में कूटे 7 लाख Cr