ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के पास कितना पैसा, जानें कहां-कहां से होती है इनकम

Published : Jul 29, 2024, 11:51 AM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 12:59 PM IST
Manu Bhakar

सार

भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया। मनु भाकर ने अब तक अलग टूर्नामेंट में 19 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपए हैं।

बिजनेस डेस्क. पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया हैं। महज 22 साल की उम्र में ही मनु भाकर खेल की दुनिया में अपना अलग नाम बनाया है। साल 2018 से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मेडल जीत रही हैं। वह ISSF वर्ल्ड कप के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल जीत चुकी हैं। वह कम उम्र में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। आईए जानते है उनकी नेटवर्थ के बारे में।

जानिए मनु भाकर की नेटवर्थ कितनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपए हैं। ये आय उनकी टूर्नामेंट्स में मिली रकम, इनाम, एंडोर्समेंट्स और स्पॉनसर्स से मिलने वाला पैसा शामिल है। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपए की रकम से पुरस्कृत किया था।

सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर

अब मनु भाकर भारतीय शूटर की पोस्टर गर्ल बन चुकी हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स दो लाख से ज्यादा हैं। वहीं, ट्विटर पर मनु के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

जानें कौन है मनु का स्पॉन्सर

मनु भाकर को ओजी क्यू नाम की कंपनी स्पॉन्सर करती हैं। ये कंपनी मनु की ट्रेनिंग सहित टूर्नामेंट में आने वाला खर्चा भी उठाता हैं। इसके अलावा मनु भाकर भारतीय सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम का भी हिस्सा हैं। ऐसे में मनु भाकर पर पेरिस ओलंपिक के लिए 1.68 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह रकम उनकी पिस्टल की सर्विसिंग, एयर पेलेट्स और गोलियों पर खर्च हुआ है। साथ उनके पर्सनल कोच की फीस दी जा रही हैं। आपको बता दें कि मनु भाकर ने अब तक अलग टूर्नामेंट में 19 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें…

Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगा बोलीं मनु- दिमाग में था गीता का ज्ञान

पीएम मोदी ने दी मनु भाकर को मेडल जीतने पर बधाई, बताया क्यों है यह ऐतिहासिक घटना

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग