Share Market : इन दो STOCKS को लेकर आई बड़ी खबर, मंगलवार को रखें नजर

सोमवार को दो बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है, जिनमें PNB हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और महाराष्ट्र सीमलैस और होम टैक्सटाइल्स शामिल हैं। इन नतीजों का असर मंगलवार को शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 29, 2024 1:00 PM IST / Updated: Jul 29 2024, 06:32 PM IST

बिजनेस डेस्क : 29 जुलाई को उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार (Share Market) सपाट बंद हुआ। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद दो बड़ी कंपनियों तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। इनका असर मंगलवार, 30 जुलाई को शेयरों पर भी दिख सकता है। इन शेयरों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल है। जानिए दोनों के शेयर पर क्या असर होगा...

1. PNB हाउसिंग फाइनेंस

Latest Videos

मंगलवार को शेयर मार्केट में बड़ी ब्लॉक डील दिख सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में कार्लाइल (Carlyle) ब्लॉक डील से 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। कार्लाइल 1,000 करोड़ कीमत के शेयर बेचने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, इस डील का बेस प्राइस 750-760 रुपए प्रति शेयर की रेंज में होगा। बता दें कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में Carlyle Group की करीब 32.68% हिस्सेदारी है।

PNB हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा

जून 2024 तिमाही में पीएनबी हाउसिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में बदलाव बिना 28.13% पर बनी है। वहीं, MF ने जून 2024 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.37% से बढ़ाकर 5.86% कर दी है। फाइनेंशियल ईयर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा साल-दर-साल 57% बढ़कर 439 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 279 करोड़ रुपए था।

2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 355.8 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो एक साल पहले मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में 2,842 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में EBITDA तिमाही दर तिमाही 4,804 करोड़ से घटकर 2107.7 करोड़ रुपए हो गया है। EBITDA मार्जिन भी घटकर 1.9% पर आ गया है, जो पिछली तिमाही में 4.2% पर था।

HPCL शेयर का भाव

सोमवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 1.43% की तेजी के साथ 381.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 396.53 रुपए है। पिछले एक साल मे इस शेयर ने निवेशकों को 102.87% की तेजी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें

21000% रिटर्न देने वाला शेयर भरेगा उड़ान ! कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर

 

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, जानें टारगेट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ