Defense Stock: सुस्ती के बाद डिफेंस शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, 1 तो 10% उछला

सोमवार को शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 10% तक उछला, जबकि Garden Reach Shipbuilders और Cochin Shipyard के शेयरों में अपर सर्किट लगा।

Ganesh Mishra | Published : Jul 29, 2024 4:28 PM IST

Defense Stocks Rally: बजट के बाद शेयर बाजार में जारी गिरावट के चलते सबसे ज्यादा नुकसान डिफेंस शेयरों को उठाना पड़ा। हालांकि, सोमवार 29 जुलाई को एक बार फिर इन स्टॉक्स में हलचल देखने को मिली। इस दौरान डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली। यहां तक कि एक स्टॉक में तो 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखी।

Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 10% तक उछला

Latest Videos

29 जुलाई के दिन ट्रेडिंग के दौरान शिप बिल्डिंग से जुड़ी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक 5343.95 रुपए के हाई लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में हल्की गिरावट के साथ 5340.40 के स्तर पर बंद हुआ। एक ही दिन में इस शेयर में 482 रुपए की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 125 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

5% के अपर सर्किट पर क्लोज हुआ गार्डन रीच शिपबिल्डर्स

शिपिंग सेक्टर से जुड़ी एक और कंपनी Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd का शेयर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर क्लोज हुआ। इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान यह 2210 के निचले लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, बाद में इसमें 5% का अपर सर्किट लगा और स्टॉक 2323.35 रुपए पर बंद हुआ। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक ने 3 महीने में 132 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Cochin Shipyard के शेयर में भी लगा सर्किट

इसी तरह, कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक में भी 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और शेयर 2590.95 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। हालांकि, अब भी ये स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से काफी दूर है। शेयर का 52 वीक हाई 2979.45 रुपए का है। कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक ने 3 महीने में 93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

इन डिफेंस स्टॉक को भी लगे पंख

29 जुलाई को कारोबारी सत्र के दौरान भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics Ltd) और भारत इलेक्ट्रनिक्स (Bharat Electronics Ltd) के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई। भारत डायनामिक्स 4.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1469.35 रुपये पर क्लोज हुआ है, जबकि बीईएल 3.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 321.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर भी 2.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 5030 रुपये पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

रॉकेट बने ये 3 बैंकिंग स्टॉक्स, एक में तो 13 प्रतिशत की तेजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts