
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो कुछ साल पहले ही पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) की कैटेगरी में आते थे लेकिन आज उनकी कीमत हाई हो गई है। अगर आप इन महंगे स्टॉक्स को नहीं खरीद पा रहे हैं तो 100-200 रुपए में सरकारी कंपनियों के शेयर पर दांव लगा सकते हैं। ये महारत्न कंपनियों के स्टॉक्स हैं, जो पिछले कई सालों से भर-भरकर रिटर्न दे रहे हैं। इनमें आगे भी पोटेंशियल बना हुआ है। इन्हें Cheap and Best Stocks भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इनके अब तक के रिटर्न के बारें में...
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL Ltd) एक महारत्न कंपनी है। लॉन्ग टर्म में इसके शेयरों ने 2,100% का धांसू रिटर्न दिया है। अगर शुरुआत में किसी निवेशक ने इसमें पैसा लगाया होता तो आज उसका निवेश बढ़कर 21 गुना हो गया होता। सोमवार, 20 जनवरी को शेयर (Gail (india) Ltd Stock Price) बढ़त के साथ 182 रुपए पर बंद हुआ।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल के शेयर ने भी कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। पांच साल में इसका रिटर्न 113 परसेंट का रहा है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने 1,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कराया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 17 गुना तक बढ़ गया है। 20 जनवरी 2025 को शेयर (Steel Authority Of India Ltd Stock Price) बढ़त के साथ 109.70 रुपए पर बंद हुआ।
Life Changing Stock : ₹25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, महज 50 पैसे कीमत
इस लिस्ट का तीसरा शेयर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड का है। जिसने लॉन्ग टर्म में 1,100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVMs) समेत कई काम में लगी इस कंपनी के शेयर (Bharat Heavy Electricals Ltd Stock Price) सोमवार, 20 जनवरी को 1.09% बढ़कर 216.41 रुपए पर बंद हुए।
ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयर भी रिटर्न देने में पीछे नहीं रहे हैं। इस महारत्न कंपनी में दांव लगाने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म में करीब 1,000 परसेंटका रिटर्न मिला है। सोमवार, 20 जनवरी को शेयर (IOCL Share Price) 2.02% बढ़कर 130.66 रुपए पर बंद हुए।
इसे भी पढ़ें
पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो ये स्टॉक! 5 साल में दिए करोड़ों छाप
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले