
बिजनेस डेस्क : रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर का एक स्टॉक पावर और पैसे का बेजोड़ कॉम्बो है। इस स्टॉक ने पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देकर निवेशकों को करोड़ों का फायदा कराया है। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में 31000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। ये एक पावर स्टॉक है, जिसका नाम वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies Share) है। सोमवार, 20 जनवरी को शेयर में 7% तक की जबरदस्त तेजी आई और 1,066.20 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय शेयर 1,118 रुपए के इंट्राडे हाई लेवल पर भी पहुंच गया। ऐसे में आइए जानते हैं शेयर में आई इस तेजी का कारण और 5 साल में इसका रिटर्न...
पावर कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एक लीडिंग विंड एनर्जी कंपनी से उसे 105 MWp का ऑर्डर मिला है, जो 277.20 करोड़ रुपए का है। इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करना है। इस अपडेट के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया और निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 3,037.75 रुपए और 52 वीक्स लो लेवल 530.02 रुपए है। अभी शेयर में हाई लेवल से करीब 65.62% तक का करेक्शन हो चुका है।
वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज शेयर (Waaree Renewable Share Return) ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर 12.71%, दो हफ्ते में 18.92% तक बढ़ चुका है। हालांकि, पिछले 6 महीने में ये शेयर 42% से ज्यादा तक गिर चुका है। एक साल के दौरान शेयर 87% से भी अधिक उछला है। दो साल में इसका रिटर्न 1012.62% तक रहा है। तीन साल में 1396.86% और पांच साल में 31,613% तक का धमाकेदार रिटर्न दिया है।
वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) रिन्युएब एनर्जी सॉल्यूशंस में महारत रखती है। इसका मुख्य फोकस सोलर एनर्जी पर है। कंपनी हाई क्वालिटी वाले सोलर पैनल, सौर इनवर्टर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाने का काम करती है। यह बड़े पैमाने पर सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट में भी है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Life Changing Stock : ₹25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, महज 50 पैसे कीमत
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले