150 रुपए के चक्कर में लगा 30 लाख का चूना, वॉट्सएप पर हो रही नए तरीके की ठगी से रहें सावधान

Published : Jul 18, 2023, 11:38 AM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 11:56 AM IST
Cyber scam

सार

ठगों ने आजकल लोगों को लूटने का एक नया रास्ता निकाल लिया है। ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का लालच देकर ये ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही ठगी का मामला 3D डिजाइनर के साथ हुआ है। 

Online Fraud Scam: ठगों ने आजकल लोगों को लूटने का एक नया रास्ता निकाला है। ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का लालच देकर ये ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी तरह का एक ताजा मामला तब सामने आया, जब घर बैठे ऑनलाइन काम का लालच देकर एक शख्स को ठगों ने पहले तो काम के बदले 150 रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन बाद में उसे 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

कैसे हो रही नई तरीके की ऑनलाइन ठगी?

इस ऑनलाइन ठगी की शुरुआत एक वॉट्सऐप मैसेज से होती है। इसमें जिस शख्स के साथ ठगी हुई, उसे सबसे पहले वाट्सएप पर एक मैसेज भेजा गया। इसमें उसे कुछ वीडियो को लाइक्स एंड सब्सक्राइब करने का काम दिया गया। हर घंटे में तीन सब्सक्राइब करने पर 50 रुपए देने की बात कही गई।

3D डिजाइनर के साथ हुई ठगी

ठगी का शिकार हुए शख्स के मुताबिक, उसे सबसे पहले 150 रुपए का भुगतान किया गया। इसके बाद उससे कहा गया कि वो एक टेलीग्राम ग्रुप को ज्वॉइन कर ले। इस ग्रुप में पहले से ही 166 लोग मौजूद थे। बता दें कि जिस शख्स के साथ ठगी हुई है, वो खुद 3D डिजाइनर है।

शुरुआत में भेजे जाते हैं रुपए

ठगी का शिकार हुए शख्स के मुताबिक, पहले आपका भरोसा जीतने के लिए पहले जानबूझकर कुछ रुपए भेजे जाते हैं। जब एक बार आप उन पर यकीन कर लेते हैं, तो वो आपको ठगी का शिकार बनाते हैं। पीड़ित ने बताया कि मेरे पास कुछ महिलाओं के फोन आए थे। उन्होंने मुझसे अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए कहा। साथ ही और ज्यादा कमाई का लालच भी दिया।

आंख मूंदकर लगा दिए 30 लाख रुपए

पीड़ित के मुताबिक, लालच में पड़कर मैंने इस काम में और ज्यादा कमाई के लिए 30 लाख रुपए आंख मूंदकर लगा दिए। लेकिन बाद में रुपए आना भी बंद हो गए। जब मैंने अपनी लगाई गई रकम निकालने की कोशिश की तो धोखेबाजों ने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इतना ही नहीं, ठग मुझे इनकम टैक्स के नाम पर ब्लैकमेल भी करने लगे।

ये भी देखें : 

ये है भारत का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 400 कारें 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें