
Blue Aadhaar Update: UIDAI ने बच्चों के ब्लू यानी बाल आधार कार्ड के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update) को अब फ्री और आसान बना दिया है। UIDAI ने BIT (Behavioural Insights Ltd) के साथ मिलकर प्रक्रिया को आसान बनाया है। UIDAI CEO ने कहा कि इसका मकसद बच्चों का आधार अपडेट समय पर और सही तरीके से करवाना है। पैरेंट्स के लिए यह बेहद जरूरी है, क्योंकि 5-17 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक (Aadhaar biometric) डेटा अपडेट न होने पर कई सरकारी और प्राइवेट सर्विसेज में दिक्कत आ सकती है। आइए जानते हैं ये क्यों जरूरी है और कब तक फ्री सुविधा का फायदा उठा सकते हैं...
आधार स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाएं, स्कॉलरशिप और वेलफेयर प्रोग्राम्स से जुड़ा होता है। अगर डेटा आउटडेटेड होगा तो वैरिफिकेशन में देरी या रूकावट हो सकती है। अपडेटेड बायोमेट्रिक जानकारी से बच्चे को सभी आधार-लिंक्ड सर्विसेज तक आसान पहुंच मिलती है।
UIDAI ने 7 से 15 साल के बच्चों के लिए 1 साल तक MBU शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया है। इसका मतलब है कि 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक पैरेंट्स अपने बच्चों का आधार फ्री में अपडेट करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड में गलती? ऑनलाइन ऐसे करें ठीक- स्टेप-बाय-स्टेप जानिए सारी जानकारी
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं आधार कार्ड के ये 5 बड़े फायदे, ज्यादातर लोग अनजान!