सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक में क्या अंतर है? लोन में कितना जरूरी होता है यह

लोन के लिए सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिबिल स्कोर व्यक्तिगत लोन योग्यता दर्शाता है, जबकि सिबिल रैंक कंपनियों की लोन योग्यता का आंकलन करता है। सिबिल स्कोर 300-900 के बीच होता है, जबकि सिबिल रैंक 1-10 के स्केल पर होता है।

लोन के लिए अप्लाई करते समय अक्सर सुनने को मिलता है कि सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। सिबिल स्कोर, सिबिल रैंक जैसी चीजें कई बार कन्फ्यूजन पैदा कर सकती हैं। लोन मिलने की योग्यता और ब्याज दर तय करने में ये दोनों अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह समझना जरूरी है कि ये क्या हैं और इनमें क्या अंतर है। 

क्या है सिबिल स्कोर?

Latest Videos

किसी व्यक्ति के वित्तीय लेनदेन के आधार पर उसका सिबिल स्कोर तय होता है। यह एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है। यह स्कोर व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता दर्शाता है। कम सिबिल स्कोर होने पर लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है। वहीं, सिबिल स्कोर 900 के जितना करीब होगा, लोन और अन्य क्रेडिट सुविधाएं मिलने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। 700 या उससे अधिक सिबिल स्कोर को अच्छा माना जाता है। 18 से 36 महीनों तक नियमित रूप से लोन की किस्तें चुकाने से सिबिल स्कोर में सुधार होता है। बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनियां, नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियां (NBFC) आदि से मिली जानकारी के आधार पर सिबिल स्कोर तय होता है। 

क्या है सिबिल रैंक?

सिर्फ़ व्यक्ति ही नहीं, कंपनियां भी लोन के लिए आवेदन करती हैं। जहाँ व्यक्तियों की लोन योग्यता जांचने के लिए सिबिल स्कोर देखा जाता है, वहीं कंपनियों की लोन योग्यता का आंकलन सिबिल रैंक के आधार पर किया जाता है। यह 1 से 10 के स्केल पर होता है, जहाँ 1 सबसे अच्छी रैंक मानी जाती है। 50 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों के लिए इसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है। 

सिबिल स्कोर और सिबिल रैंक में मुख्य अंतर

1. उपयोग:

सिबिल स्कोर: व्यक्तिगत लोन योग्यता मापता है
सिबिल रैंक: व्यावसायिक संस्थानों की लोन योग्यता मापता है 

2. स्केल:

सिबिल स्कोर: 300 से 900 तक.
सिबिल रैंक: 1  से 10  तक

3. निर्धारण के आधार:

सिबिल स्कोर: व्यक्तिगत लोन चुकाने के इतिहास और क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर तय होता है.
सिबिल रैंक: कंपनी के लोन चुकाने के इतिहास और क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर तय होता है.

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts