5 दिन में 20% रिटर्न: ये डिफेंस स्टॉक तो निकला कमाल

Published : Jun 05, 2025, 08:28 PM IST
Business Ideas

सार

Cochin Shipyard के शेयर में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टर्म के लिए यह शेयर अच्छा है, लेकिन शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली की सलाह दी जा रही है।

Cochin Shipyard Stock Price: शेयर बाजार में पिछले 2 दिनों से खासी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार 5 जून को सेंसेक्स 443 प्वाइंट जबकि निफ्टी 130 अंक उछलकर बंद हुए। इस दौरान डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक में तूफानी तेजी देखी गई। शेयर 12.66% तेजी के साथ 2350.80 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

5 दिन में 20% उछला कोचीन शिपयार्ड का स्टॉक

Cochin Shipyard के शेयर में पिछले 5 दिनों के दौरान करीब 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। जबकि बीते एक महीने में स्टॉक 53% उछल चुका है। 6 महीने की बात करें तो भी इस डिफेंस शेयर ने निवेशकों को 40% का रिटर्न दिया है। 5 जून को कोचीन शिपयार्ड का शेयर इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय 2380 रुपए के लेवल के पार निकल गया था। वहीं, निचले स्तर पर इसने 2041 रुपए का लेवल टच किया। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2979.45 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 1180.20 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 61,845 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक पर क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन निवेशकों का नजरिया लॉन्गटर्म का है, उनके लिए स्टॉक लंबे समय में शानदार रिटर्न देने वाला है। लेकिन शॉर्टटर्म निवेशकों को पिछले कुछ दिनों में आई तेजी को देखते हुए मौजूदा लेवल्स पर मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। वहीं, गिरावट के बाद इस स्टॉक में एक बार फिर एंट्री ली जा सकती है। हर गिरावट को एक मौके के तौर पर देखना चाहिए।

शॉर्टटर्म में छू सकता है 2500 का लेवल

Angel One के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण के मुताबिक, अगर स्टॉक लगातार 2300 से 2350 के ऊपर बना रहता है तो आने वाले कुछ महीनों में इसमें 2450 से 2500 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की ओर स्टॉक में 2050 रुपए के आसपास मजबूत सपोर्ट है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर