7 रुपए महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें भारत के 4 बड़े शहरों में अब कितनी हुई कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई है।

Commercial Gas Cylinder price hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder price) की कीमतें बढ़ा दी हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए पहुंच गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

जानें अलग-अलग शहरों में कितनी हुई कीमत

Latest Videos

19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder price) के भाव में बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत में इजाफा हुआ है। कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत पहले 1875.50 थी, जो अब बढ़कर 1882.50 हो गई। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत पहले 1725 रुपए थी, जो अब से बढ़कर 1732 रुपए हो गई है। चेन्नई में पहले कॉमर्शियल सिलेंडर 1937 रुपए का था,जो अब बढ़कर 1944 रुपए पहुंच गया है।

मार्च, 2023 में बढ़ी थी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

1 मार्च, 2023 को ऑयल कंपनियों ने 19 किलों वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में 350.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई थी। हालांकि, बाद में मई, जून में इसके दाम घटाए गए थे।

मई-जून में कम हुए थे कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

1 जून,2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder price) की कीमतों में 83.50 रुपए तक की कटौती की गई थी। इसके बाद द‍िल्‍ली में यह 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए का हो गया था। इससे पहले 1 मई, 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, दोनों ही बार 14 किलो वाले घरेलू LPG Cylinder के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन जुलाई, 2023 में कमर्शियल सिलेंडर 7 रुपए महंगा कर दिया गया।

बिना सबसिडी वाले 14 किलो के सिलेंडर की कीमतें

बिना सबसिडी वाले 14 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपए है। वहीं, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपए, मुंबई में 1102.50 हैं। चेन्नई में यही सिलेंडर 1118.50 रुपए का मिल रहा है।

ये भी देखें : 

जुलाई में होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद