जानें Sensex घोड़े पे क्यूं सवार है..शेयर बाजार ने बनाया ऑलटाइम हाई; निवेशकों को हुआ 1.46 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजार (Indian Stock Market) इन दिनों बल्लियों उछल रहा है। ऐसा लगता है, मानों शेयर बाजार घोड़े पे सवार है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 486 अंकों की तेजी के साथ 65,200 के लेवल पर क्लोज हुआ।

Share Market All time High: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) इन दिनों बल्लियों उछल रहा है। ऐसा लगता है, मानों शेयर बाजार घोड़े पे सवार है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 486 अंकों की तेजी के साथ 65,200 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं NSE Nifty 133 अंकों की तेजी के साथ 19322 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि शेयर बाजार इन दिनों हर दिन ऑल टाइम हाई बना रहा है।

एक ही दिन में निवेशकों ने कमा लिए इतने 1.46 लाख करोड़

Latest Videos

सोमवार को बाजार में तेजी के चलते BSE सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 297.94 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह 296.48 लाख करोड़ रुपए था। यानी सिर्फ एक ही दिन में निवेशकों ने 1.46 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

इन शेयरों में दिखी तूफानी तेजी

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयरों में दिखी। ये शेयर 3.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,792.70 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा BPCL 2.91%, ITC में 2.58 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 2.57% और Bajaj Finance में 2.41% की तेजी देखी गई।

शेयर बाजार में तेजी के पीछे ये वजहें

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में आई तेजी के पीछे कई वजहें हैं।

- महंगाई के आंकड़े कम हुए हैं, जिसका बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

- कच्चे तेल के दाम लंबे समय से 70-80 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं, जिससे शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है।

- डॉलर के मुकाबले रुपया पहले की तुलना में काफी मजबूत हुआ है।

- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले कुछ सत्रों में भारतीय बाजार में जमकर इन्वेस्टमेंट किया है।

- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 596 अरब डॉलर पहुंच गया है। इससे भी शेयर बाजार को काफी मजबूती मिली है।

ये भी देखें : 

Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार, जानें कौन-से 5 फैक्टर तय करेंगे मार्केट की दिशा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद