सार

शेयर मार्केट में इस हफ्ते भी तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार पर ग्लोबल मार्केट के साथ ही कुछ डोमेस्टिक बदलाव का असर भी देखने को मिल सकता है। जानिए कौन-से फैक्टर बाजार पर डालेंगे असर?

Share Market Prediction: शेयर मार्केट में इस हफ्ते भी तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 803 अंकों की तेजी के साथ 64718 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 2016 अंकों की तेजी के साथ 19189 अंकों पर क्लोज हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार पर ग्लोबल मार्केट के साथ ही कुछ डोमेस्टिक बदलाव का असर भी देखने को मिल सकता है। जानिए कौन-से फैक्टर बाजार पर डालेंगे असर?

1- HDFC मर्जर का असर

1 जुलाई, 2023 से हुए HDFC-HDFC बैंक के मर्जर का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी। बता दें कि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (HDFC) का विलय HDFC बैंक में हो गया है।

2- अमेरिका में पॉलिसी रेट बढ़ने की संभावना

मार्च 2022 से अमेरिकी फेड रिजर्व लगातार पॉलिसी रेट में इजाफा कर रहा था। हालांकि, फेडरल रिजर्व ने जून में पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया। अमेरिका में अभी पॉलिसी रेट 5.00-5.25% है। वहीं, फेड रिजर्व के जेरोम पॉवेल ने ऐसे संकेत दिए हैं कि इस साल 2 बार रेट बढ़ाए जा सकते हैं।

3- FII और DII में बढ़ोतरी

पिछले कुछ सत्रों में शेयर बाजार में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टमेंट का बढ़ना है। मई और जून महीने में 27,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का विदेशी निवेश आया है। वहीं, जून में घरेलू निवेशकों ने 4400 करोड़ का निवेश किया है। जबकि मई में घरेलू संस्थागत निवेश 3300 करोड़ रुपए का हुआ था।

4- कच्चे तेल के दाम

कच्चे तेल की कीमतों का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से क्रूड 70-80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। ये भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है।

5- अपकमिंग IPO

3 से 7 जुलाई केबीच शेयर बाजार में 2 IPO आने वाले हैं। 4 जुलाई को Senco Gold का इश्यू ओपन हो रहा है। कंपनी इस आईपीओ से 405 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। इसका प्राइस बैंड 301-317 रुपए तय किया गया है। यह इश्यू 6 जुलाई तक खुला रहेगा। इसके अलावा अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी आ रहा है। ये आईपीओ 3 से 6 जुलाई के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस 96 रुपए है।

ये भी देखें : 

इन शेयरों से अगले 5 दिन में होगी तगड़ी कमाई, Adani ग्रुप के भी 3 Stock