वीकेंड पर हममें से हर कोई मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में परिवार के साथ फिल्म का मजा लेने जाता है। लेकिन ये मजा अब इतना महंगा हो चुका है कि आपकी जेब ढीली होना तय है। एक यूजर ने थिएटर से पॉपर्कान का बिल शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
Expensive popcorn Bill: वीकेंड पर हममें से हर कोई मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में परिवार के साथ फिल्म का मजा लेने जाता है। लेकिन ये मजा अब इतना महंगा हो चुका है कि आपकी जेब ढीली होना तय है। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने मूवी थिएटर से अपना महंगा पॉपर्कान का बिल शेयर किया है। इस बिल के मुताबिक, उसे 1 पॉपकॉर्न और कोल्ड्रिंक के बदले 820 रुपए भरने पड़े। सोशल मीडिया पर ये बिल खूब वायरल हो रहा है।
820 रुपए में मिल जाएगी अमेजॉन प्राइम की सालाना मेंबरशिप
ट्विटर यूजर त्रिदीप के मंडल ने 2 जुलाई को एक ट्वीट शेयर किया है। इसमें उन्होंने एक मूवी थिएटर का बिल भी अटैच किया है, जिसमें 55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न की कीमत 460 रुपये और 600 ml की कोल्ड्रिंक की बॉटल 360 रुपए की है। इस तरह उन्हें इन दो चीजों के बदले 820 रुपए का बिल थमाया गया। बता दें कि इस बिल में मूवी टिकट की लागत शामिल नहीं है। ऐसे में थिएटर में सिर्फ एक बार फिल्म देखना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सालभर की मेंबरशिप से भी ज्यादा महंगा पड़ रहा है।
बिल देख लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
मूवी थिएटर के इस महंगे बिल को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर कोई हैरानी नहीं कि लोगों ने थिएटर में जाना क्यों बंद कर दिया है। एक और यूजर ने लिखा- मल्टीप्लेक्स में करने लायक काम। पहला पॉपकॉर्न के पैसे बचाएं, दूसरा बाद में अच्छा खाना खाएं। एक और शख्स ने कहा- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं, लंच-डिनर करने नहीं।
एक यूजर ने दिया मजेदार सजेशन
एक यूजर ने कहा- जरा सोचिए हम 50 लोग हैं, जो फिल्म देखने जा रहे हैं और पेप्सी, कोला, पॉपकॉर्न, बर्गर और कॉफी पी रहे हैं। इन सबकी कुल लागत 4K स्मार्ट टीवी खरीदने जितनी ही होगी। अपने घर को ही सिनेमा हॉल बनाएं। बता दें कि मूवी थिएटर में पॉपकॉर्न या दूसरी खाने-पीने की चीजें खरीदना ऑप्शनल होता है। ये आपकी मर्जी है कि आप इन्हें लें या नहीं।
ये भी देखें :
20 मंजिला ऊंचा, 1200 फीट लंबा; ये है दुनिया का सबसे बड़ा आलीशान क्रूज