कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपए का इजाफा, दिल्ली में 1,731 में मिलेगा एक सिलेंडर

Published : Oct 01, 2023, 08:45 AM IST
Commercial Cylinder LPG 011121

सार

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपए की वृद्धि हुई है। दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,731.50 रुपए हो गई है।

नई दिल्ली। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कीमत में हुई यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

कीमत में हुई वृद्धि के बाद अब दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1,731.50 रुपए खर्च करने होंगे। मुंबई में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,684 रुपए में मिलेगा। कीमतों में यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपए की कटौती के लगभग एक महीने बाद आई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि वाणिज्यिक और घरेलू एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) दोनों सिलेंडरों की कीमत में प्रत्येक महीने के पहले दिन मासिक संशोधन होता है। इसलिए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी।

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!