दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 देशों की बैठक होना है। इसमें दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। हर किसी के मन में सवाल है कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले उन ताकतवर देशों और VVIP मेहमानों में कौन-कौन शामिल हैं?
G20 Summit 2023 Guest List : दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 देशों की बैठक होना है। इसमें दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। बता दें कि जी20 देशों में दुनिया की 80 प्रतिशत इकोनॉमी आती है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले उन ताकतवर देशों और VVIP मेहमानों में कौन-कौन शामिल हैं। आइए जानते हैं गेस्ट की पूरी लिस्ट।
G20 Summit में शामिल होंगे ये राष्ट्राध्यक्ष
1- फुमियो किशिदा, जापान के प्रधानमंत्री
2- जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति
3- जियोर्जिया मेलोनी, इटली की प्रधानमंत्री
4- जोको विडोडो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
5- एंथोनी अल्बानीज़, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
6- ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
7- ली कियांग, चीन के प्रधानमंत्री
8- इमैनुएल मैक्रॉन, फ्रांस के राष्ट्रपति
9- जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री
10- ओलाफ स्कोल्ज़, जर्मनी के चांसलर
11- रेसेप तैयप एर्दोगन, तुर्की के राष्ट्रपति
12- लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, ब्राजील के राष्ट्रपति
13- सिरिल रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति
14- यूं सुक येओल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
15- मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस, सऊदी अरब के प्रधानमंत्री
G20 में शामिल होंगे इन 9 मेहमान देशों के नेता
1- शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
2- अब्देल फतह अल सिसी, मिस्र के राष्ट्रपति
3- प्रविंद कुमार जुगनाथ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री
4- ली सीन लूंग, सिंगापुर के प्रधानमंत्री
5- पेड्रो सांचेज़, स्पेन के राष्ट्रपति
6- मार्क रुटे, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री
7- बोला अहमद टीनुबू, नाइजीरिया के राष्ट्रपति
8- शेख मोहम्मद बिन जायद, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति
9- सैय्यद असद बिन तारिक अल सईद, ओमान के उप प्रधानमंत्री
G20 Summit 2023 में इन ग्लोबल संस्थाओं के भी लीडर
एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव
अजय बंगा, विश्व बैंक के चेयरमैन
क्रिस्टालिना जॉर्जिवा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की MD
गिल्बर्ट फॉसौं होउंगबो, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के DG
नगोज़ी ओकोन्जो इवेला, विश्व व्यापार संगठन (WTO) के डीजी
क्लास नॉट, वित्तीय स्थिरता बोर्ड के प्रेसिडेंट
मासात्सुगु असकावा, एशियाई विकास बैंक (ADB) के चेयरमैन
अजय माथुर, अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस के DG
माथियास कॉर्मन, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव
अमित प्रोथी, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के DG
ये भी देखें :