कंडोम-प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली कंपनी Mankind Pharma के IPO का प्राइस बैंड तय, जानें पूरी डिटेल

Published : Apr 19, 2023, 06:56 PM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 06:58 PM IST
Mankind Pharma IPO Price Band

सार

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) जल्द ही आईपीओ ला रही है। कंपनी ने इसके प्राइस बैंड की घोषणा भी कर दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4326 करोड़ रुपए जुटाएगी। जानते हैं इसका प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स। 

Mankind Pharma IPO Price Band: प्रेगा न्यूज जैसी प्रेग्नेंसी किट और कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) जल्द ही आईपीओ ला रही है। कंपनी ने इसके प्राइस बैंड की घोषणा भी कर दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4326 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस रकम को जुटाने के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

जानें कितना है Mankind Pharma IPO का प्राइस बैंड?

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1026-1080 रुपए रखा है। यानी इसी बैंड के बीच आप शेयरों की बोली लगा सकते हैं। साथ ही 13 शेयरों का लॉट है। यानी एक इन्वेस्टर को कम से कम 13 शेयरों के लिए एप्लीकेशन लगानी होगी।

कब खुलेगा Mankind Pharma IPO?

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ अगले हफ्ते 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। यह तीन दिनों तक यानी 25-26 और 27 अप्रैल तक खुला रहेगा। ऑनलाइन निवेशकर 27 अप्रैल को शाम 3 बजे तक सब्सक्रिप्शन फाइल कर सकते हैं।

कब होगी Mankind Pharma IPO की लिस्टिंग?

मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ की लिस्टिंग अगले महीने यानी 9 मई को हो सकती है। बता दें कि ग्लैंड फार्मा के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा फार्मा कंपनी का IPO है। इसका आईपीओ नवंबर, 2020 में आया था।

पूरी तरह से OFS है Mankind Pharma IPO

मैनकाइंड फार्मा काआईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 4 करोड़, 58 लाख से ज्यादा शेयरों की हिस्सेदारी बेचेंगे। जो प्रमोटर्स शेयर बेच रहे हैं, उनमें रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा हैं।

Mankind Pharma IPO का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए :

Mankind Pharma IPO का आधा हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है।

ग्रे मार्केट में क्या है Mankind Pharma IPO का रेट :

ग्रे मार्केट की बात करें तो फिलहाल Mankind Pharma IPO का रेट यहां अपर प्राइस से 80 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी आईपीओ में निवेश के लिए ग्रे मार्केट के साथ ही कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंशियल ग्रोथ रिकॉर्ड को देखना चाहिए।

ये भी देखें : 

नहीं चाहते रिस्क तो इन 7 IPO में निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, जल्द होंगे लॉन्च

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग