Festive Shopping EMI Mistakes: फेस्टिव सीजन यानी दशहरा, दिवाली, करवा चौथ में शॉपिंग सबकी लिस्ट में होती है। कई लोग बड़ी खरीदारियां EMI पर क्रेडिट कार्ड से करते हैं। ये आसान है, लेकिन छोटी-सी गलती भी झटके दे सकती है।इनसे बचने के लिए 5 गलतियों से बचें
कई यूजर्स सिर्फ ऑफर और डिस्काउंट देखकर EMI में खरीदारी कर लेते हैं। लेकिन ब्याज दर और टोटल पेमेंट को न देखकर यह तरीका भारी पड़ सकता है। खरीदारी करने से पहले EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें और तय करें कि आप महीने के बजट में आराम से पेमेंट कर सकते हैं।
25
ज्यादा समय तक EMI पर शॉपिंग करना
लॉन्ग टर्म की EMI पर शॉपिंग करना कभी-कभी महंगा पड़ सकता है। 12 महीने से ज्यादा की EMI लेने पर ब्याज और फीस बढ़ सकती है। कोशिश करें कि छोटे पीरियड की EMI चुनें, ताकि ब्याज की रकम कम से कम हो और जल्दी कर्ज मुक्त हों।
35
क्रेडिट लिमिट को नजरअंदाज करना
कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को नहीं देखते और जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। इससे ओवर-लिमिट चार्ज और फाइनेंशियल स्ट्रेस बढ़ सकता है। हमेशा अपनी क्रेडिट लिमिट और उपलब्ध बैलेंस चेक करें।
45
ऑफर शर्तों को न पढ़ना
फेस्टिव सीजन में कई बैंक और ब्रांड 0% EMI या नो-कॉस्ट EMI ऑफर देते हैं। लेकिन इन ऑफर्स में अक्सर छुपी शर्तें होती हैं, जैसे प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्ज। ऑफर लेने से पहले टर्म्स और कंडीशन्स जरूर पढ़ें।
55
सभी EMI को एक साथ मैनेज न करना
अगर आपने कई क्रेडिट कार्ड या EMI प्लान्स लिए हैं, तो उन्हें अलग-अलग मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। यह बिल पेमेंट मिसिंग और लेट फाइन का कारण बन सकता है। हमेशा EMI शेड्यूल ट्रैक करें और ऑटो-पेमेंट सेट करें।