Grocery Shopping Tips: आज के समय में ग्रॉसरी शॉपिंग सिर्फ खर्चा नहीं, बल्कि सेविंग-रिवॉर्ड्स कमाने का मौका भी है। अगर आप सही तरह अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो रोजमर्रा की सब्जी-भाजी और घरेलू सामान खरीदते समय ही बड़ा फायदा उठा सकते हैं।
Credit Card Grocery Shopping: हर महीने की सैलरी का सबसे बड़ा हिस्सा ग्रॉसरी पर खर्च हो जाता है? सब्जी, दाल, तेल, दूध... लिस्ट कभी खत्म ही नहीं होती। मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बड़ा टेंशन भी यही है। घर चलाना भी है और सेविंग भी करनी है। लेकिन अगर हम कहें कि आपकी रोजमर्रा की ग्रॉसरी शॉपिंग सिर्फ खर्च नहीं, बल्कि बचत और रिवॉर्ड्स कमाने का सबसे आसान तरीका बन सकती है, तो कैसा लगेगा? सही क्रेडिट कार्ड और स्मार्ट ट्रिक्स से आप अपनी हर ग्रॉसरी शॉपिंग को 'मंथली बजट हैक' में बदल सकते हैं। चलिए जानते हैं 5 शानदार तरीके, जिनसे आप अपनी हर ग्रॉसरी शॉपिंग को और ज्यादा रिवॉर्डिंग बना सकते हैं।
ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें, जो ग्रॉसरी पर ज्यादा रिवॉर्ड देता हो
हर क्रेडिट कार्ड एक जैसा नहीं होता। कुछ कार्ड्स खासतौर पर ग्रॉसरी और सुपरमार्केट खर्चों पर ज्यादा कैशबैक और बोनस प्वॉइंट्स देते हैं। जैसे- एक कार्ड जहां बाकी खरीद पर सिर्फ 1% कैशबैक देता है, वहीं ग्रॉसरी पर 5% तक कैशबैक दिला सकता है। इसलिए कार्ड चुनते समय यह जरूर देखें कि ग्रॉसरी कैटेगरी 'फास्ट-ट्रैक रिवार्ड्स' में आती है या नहीं।
पार्टनर ऑफर्स का फायदा उठाएं
कई बार बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां बड़ी सुपरमार्केट चेन या ऑनलाइन ग्रॉसरी ऐप्स के साथ टाई-अप करती हैं। ऐसे ऑफर्स में इंस्टेंट डिस्काउंट, एक्स्ट्रा कैशबैक, डबल रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है। जैसे- वीकेंड पर किसी स्पेशल कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10% फ्लैट डिस्काउंट या डबल पॉइंट्स मिल सकते हैं। बैंक के SMS, ईमेल या ऐप नोटिफिकेशन पर नजर रखें। शॉपिंग की डेट्स इन्हीं प्रमोशन्स के हिसाब से प्लान करें।
रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्मार्ट तरीके से रिडीम करें
सिर्फ पॉइंट्स इकट्ठा करना ही काफी नहीं है। असली गेम उन्हें सही जगह इस्तेमाल करना है। पॉइंट्स से ग्रॉसरी कूपन खरीदें, बिल पेमेंट्स क्लियर करें या फिर इन्हें स्टेटमेंट क्रेडिट में बदलकर कार्ड का बकाया घटा लें। ध्यान रखें कि पॉइंट्स एक्सपायर भी हो सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि उन्हें समय रहते इस्तेमाल कर लें।
शॉपिंग का टाइमिंग और स्ट्रैटेजी सेट करें
सिर्फ क्या खरीदते हैं, यह मायने नहीं रखता, कब और कैसे खरीदते हैं, यह भी उतना ही अहम है। कुछ कार्ड्स पर महीने के आखिरी हफ्ते या त्योहारों पर सुपर डील्स मिलती हैं। इन दिनों बल्क खरीदारी करके आप ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं। बड़ा खर्च एक बार में करने की बजाय उसे दो बिलिंग साइकल्स में बांट दें। इससे क्रेडिट स्कोर भी हेल्दी रहेगा और रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे।
स्टोर लॉयल्टी प्रोग्राम्स को कार्ड रिवार्ड्स से मिलाएं
ज्यादातर बड़े सुपरमार्केट्स और ऑनलाइन ग्रॉसरी ऐप्स के अपने लॉयल्टी प्रोग्राम्स होते हैं। अगर आप इन्हें अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स के साथ जोड़ लेते हैं, तो फायदा डबल हो जाता है। मतलब एक ही खर्च पर आपको स्टोर प्वॉइंट्स और कार्ड कैशबैक दोनों मिलेगा। इससे हर शॉपिंग ट्रिप पर बड़ी सेविंग होगी और लंबे समय तक घर का खर्च हल्का हो जाएगा!
इसे भी पढ़ें- Paytm का फेस्टिव धमाका: हर पेमेंट पर पाएं सोने के सिक्के, जानें कैसे?
इसे भी पढ़ें- क्या आपके पास भी सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है? जानिए दो कार्ड रखने के 5 बड़े फायदे
