क्रेडिट कार्ड से 'घूमो फिरो ऐश करो'...एकदम फ्री! जानें कैसे

Published : May 04, 2025, 05:04 PM IST

Credit Cards Free Travel : क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड से आप अपने ट्रैवल के काफी खर्चे बचा सकते हैं? फ्लाइट्स और होटल बुकिंग्स सस्ते में कर सकते हैं? अगर नहीं तो जानिए 5 ऐसे एक्सक्लूसिव टिप्स जो ट्रिप पर पैसे बचाने में मदद करेंगे। 

PREV
15
1. क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स का सही इस्तेमाल करें

आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड्स पॉइंट्स (Rewards Points) जमा होते हैं जब आप शॉपिंग, डाइनिंग या ट्रैवल करते हैं। इन पॉइंट्स को आप फ्लाइट टिकट्स, होटल बुकिंग्स या अन्य ट्रैवल एक्सपेंस के लिए रिडीम कर सकते हैं। हर खर्च पर रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें और पॉइंट्स को ट्रैवल रिवार्ड्स में कंवर्ट करें।

25
2. फ्री ट्रैवल इंस्योरेंस और लेट चेकआउट का लाभ उठाएं

कई क्रेडिट कार्ड्स आपको ट्रैवल इंस्योरेंस प्रदान करते हैं, जिससे आपका फ्लाइट कैंसलेशन, बैग लॉस या मेडिकल इमरजेंसी का खर्च कवर हो सकता है। इसके अलावा, कुछ क्रेडिट कार्ड्स होटल चेक-इन और चेकआउट समय को एक्सटेंड करने की सुविधा भी देते हैं। इन फ्री बेनिफिट्स का फायदा उठाएं और अपने ट्रिप को बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के एन्जॉय करें।

35
3. एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप को पहचानें

कई क्रेडिट कार्ड्स एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप करते हैं, जिससे आप एयरलाइन के माइल्स को अपने कार्ड रिवार्ड्स के साथ जोड़ सकते हैं। इसका मतलब है कि आप क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स पॉइंट्स को एयरलाइन माइल्स में बदलकर फ्री फ्लाइट्स हासिल कर सकते हैं। एयरलाइन पार्टनरशिप की जानकारी रखें और माइल्स को बढ़ाने के लिए समय-समय पर अपने रिवॉर्ड्स का सही यूज करें।

45
4. स्पेशल डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा उठाएं

बहुत से क्रेडिट कार्ड्स ट्रैवल सेक्टर में स्पेशल ऑफर्स देते हैं, जैसे कि फ्लाइट्स पर डिस्काउंट, होटल बुकिंग पर कैशबैक या ट्रैवल पैक पर ऑफर। आपको इन ऑफर्स को ट्रैक करने के लिए कार्ड प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप का यूज करना चाहिए। अपने क्रेडिट कार्ड पर ट्रैवल डिस्काउंट्स और ऑफर्स की जानकारी रखें ताकि आप सस्ती और किफायती सफर कर सकें।

55
5. क्रेडिट कार्ड की ट्रैवल कैटेगिरी सही चुनें

कुछ क्रेडिट कार्ड्स खास तौर से ट्रैवल पर खर्च किए गए पैसे पर एक्स्ट्रा रिवार्ड्स देते हैं। ऐसे कार्ड्स को चुनने से आप कम समय में ज्यादा पॉइंट्स और माइल्स जमा कर सकते हैं, जिससे ट्रिप के दौरान आपके खर्चे कम हो जाते हैं। ट्रैवल-बेस्ड क्रेडिट कार्ड्स चुनें, जो फ्लाइट्स, होटल बुकिंग्स और रेस्टोरेंट्स पर ज्यादा रिवॉर्ड्स पॉइंट्स देते हों।

Read more Photos on

Recommended Stories