Credit Card : बर्बाद कर देगा क्रेडिट कार्ड! ये 5 लोग तो भूलकर भी न लें
Who Should not Use Credit Card : क्रेडिट कार्ड का इन दिनों धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इससे ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर कैश तक निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड कुछ लोगों के लिए राहत तो कुछ के लिए आफत हो सकती है। 5 तरह के लोगों को इससे दूर ही रहना चाहिए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. जिनके पास फिक्स्ड इनकम नहीं
जिन लोगों की जॉब या इनकम फिक्स्ड नहीं है, महीने में निश्चित पैसा नहीं आता है, उन्हें क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर समय पर बिल नहीं चुका पाए तो कर्ज का बोझ बढ़ेगा। यह फाइनेंशियली तौर पर कमजोर बना सकता है।
1. जिनके पास फिक्स्ड इनकम नहीं
जिन लोगों की जॉब या इनकम फिक्स्ड नहीं है, महीने में निश्चित पैसा नहीं आता है, उन्हें क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर समय पर बिल नहीं चुका पाए तो कर्ज का बोझ बढ़ेगा। यह फाइनेंशियली तौर पर कमजोर बना सकता है।
2. जिन पर ज्यादा कर्ज है
अगर आपने पहले से ही पर्सनल लोन, होम लोन या अन्य तरह के कर्ज ले रखें हैं तो क्रेडिट कार्ड भूलकर भी न लें, वरना कार्ड का खर्च अलग से बढ़ सकता है। जिससे सभी EMI को चुकाने में परेशानी आ सकती है। ज्यादा कर्ज लेने से पैसों की तंगी आ सकती है।
3. समय पर बिल न चुका पाने वाले
समय पर लोन की EMI या बिल न चुका पाने वालों को क्रेडिट कार्ड से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न भरने पर हर महीने लेट फीस और हाई इंटरेस्ट देना पड़ सकता है। इससे CIBIL स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर लोन लेने में मुश्किलें आ सकती हैं।
4. खर्चों पर कंट्रोल न रखने वाले
सोचे-समझे खर्चे करना, पैसों को शॉपिंग पर उड़ाने की आदत है तो क्रेडिट कार्ड से बचकर ही रहना चाहिए, क्योंकि यह कर्ज का बोझ बढ़ा सकता है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने पर नए कार्ड की आदत भी आ सकती है, जो ब्याज को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है, जिसे चुका पाना आसान नहीं होता है।
5. सिर्फ मिनिमम बैलेंस चुकाते हैं तो
अगर आप क्रेडिट कार्ड का मिनिमम बिल चुकाकर काम चलाना चाहते हैं तो यह आपको पैसों की तंगी और कर्ज के जाल में फंसा सकता है। इससे बकाया ब्याज में जुड़ता चला जाता है और कर्ज काफी ज्यादा बढ़ सकता है। ऐसे लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड न लेना ही समझदारी है।