
Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा दुनियाभर के तमाम बड़े वित्तीय संस्थान और एजेंसियां मान चुकी हैं। इसी क्रम में अब रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी भारत की इकोनॉमी को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। क्रिसिल ने अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। इतना ही नहीं, क्रिसिल का कहना है कि 2031 तक भारत अपर-मिडिल इनकम वाला देश बन जाएगा।
2031 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी 'इंडिया आउटलुक' रिपोर्ट में कहा है कि 2031 तक भारत की अर्थव्यवस्था अब से करीब दोगुनी यानी 7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी। इसके साथ ही ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भी बन जाएगा।
दोगुनी होगी भारत की अर्थव्यवस्था
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में उम्मीद से बेहतर 7.6 प्रतिशत की ग्रोथ रहने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की एक्चुअल GDP ग्रोथ थोड़ा मीडियम रहते हुए 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 से 2030-31 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था 5 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए 7 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुंच जाएगी। इसके साथ ही 2030-31 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय भी अपर मिडिल इनकम ग्रुप तक पहुंच जाएगी।
2031 तक 4500 डॉलर होगी भारत प्रति व्यक्ति आय
क्रिसिल का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2030-31 तक भारतीय इकोनॉमी का साइज 6.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही 2031 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 4,500 अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है। ऐसा होने पर भारत अपर-मिडिल इनकम वाले देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा।
फिलहाल दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है भारत
वर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। भारत की इकोनॉमी का साइज फिलहाल 3.6 ट्रिलियल डॉलर है। भारत से आगे अभी अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी जैसे देशों की अर्थव्यवस्था है।
ये भी देखें :
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News