IPO Watch: इस हफ्ते खुल रहे 2 नए आईपीओ, इन 6 की लिस्टिंग से तगड़ी कमाई का मौका

Published : Jun 29, 2025, 02:30 PM IST
Borana Weaves ipo gmp

सार

इस हफ्ते क्राइजैक लिमिटेड और ट्रैवल फूड सर्विसेज समेत दो नए आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे। इसके अलावा Kalpataru, Ellenbarrie, और HDB Financial समेत 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

IPO Calendar Next Week: पिछले कुछ दिनों से बाजार में आईपीओ की बाढ़ आई है। पिछले हफ्ते ओपन हुए कई आईपीओ जहां इस वीक लिस्ट होने वाले हैं, वहीं 2 नए इश्यू मार्केट में दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें क्राइजैक लिमिटेड और ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी इनसे मोटी कमाई करना चाहते हैं तो फटाफट पैसों का इंतजाम करके रखें।

1- Crizac Limited IPO

क्राइजैक लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 2 जुलाई को ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें शुक्रवार 4 जुलाई तक एप्लिकेशन लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 233 से 245 रुपए के बीच फिक्स किया गया है। लॉट साइज 61 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,945 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 793 शेयरों के लिए 1,94,285 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग?

क्राइजैक लिमिटेड आईपीओ में अलॉटमेंट प्रॉसेस सोमवार 7 जुलाई से शुरू होगी। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 8 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे उनके खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। लिस्टिंग BSE, NSE पर बुधवार 9 जुलाई को होगी। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी 860 करोड़ के कुल 3,51,02,040 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें एक भी शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत नहीं बेचा जाएगा।

2- Travel Food Services IPO

ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा। निवेशक इसमें 7 जुलाई तक बोलियां लगा सकेंगे। फिलहाल इसके प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 2000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसकी अलॉटमेंट प्रॉसेस 8 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, लिस्टिंग BSE-NSE पर गुरुवार 10 जुलाई को हो सकती है।

लिस्टिंग के लिए तैयार हैं ये 6 आईपीओ

इस हफ्ते कई आईपीओ बाजार में लिस्ट होनेवाले हैं। इनमें 1 जुलाई को Kalpataru, Ellenbarrie Industrial Gases और Globe Civil Projects की लिस्टिंग होगी। वहीं, बुधवार 2 जुलाई को HDB Financial और Sambhv Steel Tubes के शेयर लिस्ट होंगे। इसके अलावा गुरुवार 3 जुलाई को Indogulf Cropsciences की लिस्टिंग होगी।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग