19 रुपए से करोड़पति! इस शेयर ने 1 साल में मचाया तूफान

Published : May 03, 2025, 05:56 PM IST

Crorepati Stock: एक ऐसा शेयर जो सिर्फ 1 साल पहले 19 रुपए का मिलता था, वो आज 900 रुपए का हो गया है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले आज मालामाल बन गए हैं। इसने वो कमाल कर दिखाया है, जो ब्लूचिप स्टॉक्स भी नहीं कर पाए। जानिए इस मल्टीबैगर के बारें में.. 

PREV
15
पेनी स्टॉक बना रिटर्न मशीन

एक ऐसा शेयर जो एक साल पहले सिर्फ 19 रुपए में था, वो आज 900 रुपए का हो गया है। ये शेयर RRP Semiconductor का है। जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सिर्फ 12 महीनों में इसने 43 गुना रिटर्न देकर निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है।

25
RRP Semiconductor Share

शुक्रवार, 2 मई 2025 को आरआरपी सेमीकंडक्टर कंपनी का शेयर 2% बढ़कर 899.15 रुपए पर बंद हुआ। 1 साल पहले इस शेयर में सिर्फ 25,000 रुपए लगाने वालों को जमकर मुनाफा मिला है। 50 हजार रुपए 25 लाख से भी ज्यादा, 1 लाख का निवेश 50 लाख से अधिक और 2 लाख की वैल्यू 1 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। पिछले 5 साल में शेयर 5,017% से भी ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न दे चुका है।

35
1 साल में 4000% से भी ज्यादा रिटर्न

पिछले एक साल में RRP Semiconductor के शेयर ने 4000% से भी कहीं ज्यादा का रिटर्न दिया है। छह महीने में शेयर 1000% तक उछले हैं। पिछले एक महीने में ही इसमें तूफानी तेजी आई है। अभी भी शेयर रफ्तार पकड़े हुए है।

45
RRP Semiconductor Share: इस साल जोरदार रिटर्न

आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने इस साल अब तक 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 21 अप्रैल 2025 को इसकी कीमत 767.60 रुपए थी, जो 2 मई को 899 रुपए पर पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप 1,000 करोड़ से भी ज्यादा का है।

55
Public की हिस्सेदारी और भरोसा

मार्च 2025 के आखिर तक इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 98.73% थी। इससे पता चलता है कि आम निवेशक इस पर कितना भरोसा कर रहे हैं। RRP Semiconductor में अभी तेजी बरकरार रह सकती है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories