Multibagger Stock : एक साल पहले जिस शेयर की कीमत महज 19 रुपए थी, वो आज 1,362 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर ने एक साल में लखपति और करोड़पति बना दिया है। इसमें पैसा लगाने वाले मालामाल बन चुके हैं। आइए जानते हैं इस स्टॉक का नाम और इसकी रिटर्न हिस्ट्री
निवेशकों की किस्मत बदलने वाला यह शेयर है- RRP Semiconductor. पिछले एक साल में इसमें गजब की तेजी आई है। साल 2024 में इसकी कीमत महज 19 रुपए हुआ करती थी। 8 महीने पहले 27 सितंबर 2024 को यह सिर्फ 50.58 रुपए में आ रहा था, जो सोमवार 2 जून को 1,362.25 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह इतने कम समय में निवेशकों को 2500% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है। 8 महीने पहले इस कंपनी का मार्केट कैप 1,730 करोड़ रुपए था।
25
RRP Semiconductor Share ने बनाया मालामाल
RRP सेमीकंडक्टर लिमिटेड के स्टॉक में सिर्फ 8 महीने पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपए निवेश किए होते और अब तक होल्ड करके रखा होता तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 26 लाख से भी ज्यादा हो गई होती। सबसे बड़ी बात कि कंपनी ने पिछले साल जून में ही जीडी ट्रेडिंग एंड एजेंसीज से खुद को RRP सेमीकंडक्टर नाम में रीब्रांड किया था।
35
RRP Semiconductor Share Performance
पिछले एक हफ्ते में शेयर 10.39% तक बढ़ चुका है। 3 महीने में इसका रिटर्न 214.77% का रहा है। 6 महीने के दौरान शेयर ने 1009.35% का मुनाफा कराया है। जबकि इसका साल भर का रिटर्न 6554.46% रहा है। मतलब एक साल के दौरान निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया है।
आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड एक इंडियन कंपनी है, जो सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप्स के बिजनेस से जुड़ी है। यह मुख्य तौर से सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन का काम करती है। इसकी शुरुआत फाइनेंस कंपनी के रूप में हुई थी, जो बाद में सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी बनी।
55
RRP Semiconductor Share : रिस्क फैक्टर्स
स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 110 गुना ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है।
प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 1.27% है यानी कम है।
कंपनी शायद इंट्रेस्ट कॉस्ट पर कैपिटलाइजेशन कर रही है।
कंपनी पर 279 दिनों का हाई लायबिलिटीज है।
पिछले 3 सालों में प्रमोटर होल्डिंग में कमी आई है, जो करीब 73.2% तक कम हुए हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News