अब स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगा टाटा, एयरक्रॉफ्ट बनाने वाली इस कंपनी के साथ डील पक्की!

Published : Jan 26, 2024, 09:30 PM ISTUpdated : Jan 26, 2024, 10:47 PM IST
Aircraft

सार

हाल ही में टाटा समूह ने एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी एयर बस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर सहित अन्य एयरक्राफ्ट को असेंबल करेंगे। 

बिजनेस डेस्क. अब भारत में भी स्वदेशी एयरक्राफ्ट बनने वाले है। दरअसल हाल ही में टाटा समूह ने एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी एयर बस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर सहित अन्य एयरक्राफ्ट को असेंबल करेंगे। इस कॉन्ट्रैक्ट से भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।

वड़ोदरा में  36 एकड़ में तैयार हो रही असेंबली लाइन

इस करार के तहत गुजरात के वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन लगाई जाएगी। यहां पर एयरबस और टाटा ग्रुप मिलकर एच 125 सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर असेंबल करेंगे। वडोदरा में 36 एकड़ में असेंबली लाइन तैयार हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे असेंबली लाइन को सितंबर तक तैयार कर लिया जाएगा। वहीं, नवंबर में यहां असेंबलिंग का काम शुरू हो जाएगा

एयरक्राफ्ट के पार्ट हैदराबाद में बनेंगे

एयरक्राफ्ट के पार्ट्स एयरबस की हैदराबाद में स्थित मुख्य कांस्टीट्यूएंट असेंबली लाइन में बनाए जाएंगे। इसके बाद यहां से तैयार हुए पार्ट्स को वडोदरा असेंबली लाइन भेजे जाएंगे।  आखिर में वडोदरा असेंबली लाइन में एयरक्राफ्ट तैयार होंगे। इस करार के मुताबिक, वडोदरा की असेंबली लाइन में 40सी295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाए जाएंगे।

भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन

यह भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर तैयार होंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले एयरबस एच 125 सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर की फाइनल असेंबली लाइन होगी। हेलीकॉप्टर भारत  के अलावा इन्हें निर्यात भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

कर्मचारियों को बड़ा झटका दे सकती है फूड डिलीवरी कंपनी, जाएगी इतनी जॉब!

Budget 2024 : जानें मोदी सरकार में किस वित्त मंत्री ने कितनी बार पेश किया बजट

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार