Best Stocks for Short Term : शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म ने एक डिफेंस स्टॉक पर शॉर्ट टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। एनालिस्ट का मानना है कि इसमें दमदार एक्शन दिख सकता है। आइए जानते हैं शेयर का नाम और टारगेट प्राइस...
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने Bharat Dynamics के शेयर को मोमेंटम पिक के तौर पर चुना है। इस शेयर में खरीदारी का मौका है। टेक्निकल चार्ट्स और ट्रेंड एनालिसिस के बेस्ड आधार पर शेयर में स्ट्रॉन्ग मूव दिख सकता है।
25
Bharat Dynamics Share Technical Chart
भारत डायनेमिक्स शेयर 100 वीकली EMA के पास डबल बॉटम बनाया, जो स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल माना जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस लेवल से शेयर आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा स्टॉक एवरेज से ज्यादा वॉल्यूम पर दिखा है, जिससे पता चलता है कि इसमें बड़े इंवेस्टर्स भी तेजी से आ रहे हैं।
35
Bharat Dynamics Share Price
भारत डायनेमिक्स का शेयर अभी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर 2.16% की गिरावट के साथ 1,503 रुपए पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म ने 15 दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद जताई है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने भारत डायनेमिक्स के शेयर को शॉर्ट टर्म यानी 14 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसे 1490-1532 की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 1,648 रुपए दिया है। इस पर 1,449 रुपए का स्टॉपलॉस भी लगाना है।
55
शेयर बाजार की चाल कैसी है
अप्रैल 2025 के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्ट में हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 80,242 और निफ्टी 24,334 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स 30 में सिर्फ 12 शेयरों में ही तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल और बैंकिंग स्टॉक्स में रही। गुरुवार, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News