Iran-Israel War: 10% उछल रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, इन शेयरों में भी लगी आग

Published : Jun 23, 2025, 04:12 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 04:25 PM IST
defence stock rally

सार

Defence Stocks Rally Today: ईरान-इजराइल तनाव के बीच डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। 23 जून को आइडिया फोर्ज में 10% का उछाल आया, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 6% चढ़ा।

Defence Stocks Rally: मिडिल-ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच चल रही जंग का असर डिफेंस स्टॉक्स पर दिख रहा है। खासकर अमेरिका द्वारा ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद तो डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 1.7% तेजी के साथ 9000 के पार पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका की एंट्री के बाद डिफेंस कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर में इजाफा हो सकता है।

आइडिया फोर्ज के स्टॉक में 10% की तेजी

23 जून को जिस डिफेंस स्टॉक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, वो Idea Forge का शेयर है। निवेशकों में इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई, जिसके चलते स्टॉक में 10% का अपर सर्किट लग गया। ये शेयर 57 रुपए उछलकर 631.05 के लेवल पर क्लोज हुआ।

6% उछला गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर

वहीं, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 6.24% की तेजी रही और स्टॉक 205 रुपए उछलकर 3492.70 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 3538.40 के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, नीचे की ओर शेयर ने 3255 रुपए का लो लेवल भी टच किया।

पारस डिफेंस और जेन टेक्नोलॉजी के स्टॉक भी 5% उछले

इसके अलावा, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयर में भी तेजी दिखी और ये 4.85% उछलकर 1734.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। वहीं जेन टेक्नोलॉजी के शेयर में भी 5% का अपर सर्किट लग गया और ये 1994.60 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

इन डिफेंस शेयरों में भी दिखा उछाल

23 जून को BEML का स्टॉक 3.22% उछलकर 4788.70 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 3.10% उछलकर 420.90 रुपए, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 2.65% उछलकर 3342.60 रुपए और डेटा पैटर्न्स इंडिया का स्टॉक 2.23% तेजी के साथ 3023.70 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक में 2.38% का उछाल रहा और ये 2231.10 पर क्लोज हुआ। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 1.11% तेजी के साथ 5028.20 रुपए, DCX Systmes 0.97% तेजी के साथ 296.90 रुपए और सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 0.35% तेजी के साथ 17056 रुपए पर बंद हुआ।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग