खुलने से पहले ही गदर काट रहा ये स्टॉक, हर शेयर पर दे रहा इतना मुनाफा

Published : Jun 23, 2025, 01:13 PM IST
Share Market

सार

HDB फाइनेंशियल का IPO 25 जून को खुल रहा है, निवेशक 27 जून तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ₹12,500 करोड़ जुटाएगी। ग्रे मार्केट में IPO पहले से ही चर्चा में है।

HDB Financial IPO: एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ 25 जून को खुलने वाला है। निवेशक इसमें 27 जून तक इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 12,500 करोड़ मूल्य के कुल 16,89,18,919 शेयर जारी करेगी। इश्यू का 44.92% हिस्सा QIB कैटेगरी के लिए, 13.48% NII के लिए और 31.44% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। बता दें कि ये आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है।

कितना है एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ का प्राइस बैंड?

एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ के लिए कंपनी ने 700 से 740 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं इसका लॉट साइज 20 शेयर का है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके एक लॉट के लिए मिनिमम 14,800 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,92,400 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

2500 करोड़ कीमत के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी

HDB Financial IPO के जरिये कंपनी कुल 12500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें 2500 करोड़ मूल्य के 3,37,83,784 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 10,000 करोड़ कीमत के 13,51,35,135 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे।

कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग?

शुक्रवार 27 जून को आईपीओ क्लोज होने के बाद अगले दो दिन छुट्टी रहेगी, इसलिए शेयरों की अलॉटमेंट प्रॉसेस 30 जून से शुरू होगी। 1 जुलाई तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उनके खातों में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ बुधवार 2 जुलाई को हो सकती है।

कितना चल रहा GMP?

Ivestorgain के मुताबिक, 23 जून को दोपहर साढ़े 11 बजे तक HDB Financial का शेयर ग्रे मार्केट में 53 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड से 7.16% गेन दिखा रहा है। इस हिसाब से देखें तो स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 740 से 53 रुपए प्लस यानी 793 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में इन्वेस्टमेंट के लिए ग्रे मार्केट सिर्फ एक अनुमान है। कंपनी के फंडामेंटल्स देखने बहुत जरूरी हैं।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver Price Crash: सोमवार को चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, जानें 10 शहरों में सिल्वर का लेटेस्ट भाव
Silver Crash: सोमवार को भरभराकर गिरे चांदी के भाव, जानें एक झटके में कितनी हुई सस्ती