Delhi to Bengaluru Flight: उड़ते हुए पहुंचे दिल्ली से बेंगलुरू, किराया रेल से भी कम

Published : Jun 23, 2025, 02:00 PM IST

Delhi to Bengaluru Cheapest Flight: अगर आप भी जल्द ही दिल्ली से बेंगलुरू की यात्रा करने का मन बना चुके हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है। इंडिगो एयरलाइंस ट्रेन से भी कम किराए में दिल्ली से बेंगलुरू के लिए हवाई टिकट ऑफर कर रही है।

PREV
18
दिल्ली से बेंगलुरू के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 21 और 22 जुलाई को IndiGo एयरलाइंस दिल्ली से बेंगलुरू का टिकट महज 4962 रुपए में ऑफर कर रही है।

28
सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर करेगी दिल्ली से टेकऑफ

IndiGo एयरलाइंस की ये फ्लाइट दिल्ली से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर टेकऑफ करेगी। वहीं, दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचेगी।

38
21-22 जुलाई को बेंगलुरू के लिए Air India Express की भी फ्लाइट

इसके अलावा Air India Express की फ्लाइट 21-22 जुलाई को दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर टेकऑफ करेगी। ये फ्लाइट दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर बेंगलुरू पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 5564 रुपए है।

48
22 जुलाई को बेंगलुरू के लिए Air India Express की 2 उड़ानें

दिल्ली से बेंगलुरू के लिए 22 जुलाई को Air India Express की दो और फ्लाइट हैं। इनमें पहली फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से शाम 4.35 बजे उड़कर शाम 7.25 पर बेंगलुरू पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 5564 रुपए है।

58
22 जुलाई को बेंगलुरू के लिए रात में भी फ्लाइट

वहीं, 22 जुलाई को ही Air India Express की एक अन्य फ्लाइट रात 9 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ कर दोपहर 1 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। हालांकि, इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 5595 रुपए है।

68
राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे 7300 रुपए

अगर आप ट्रेन द्वारा दिल्ली से बेंगलुरू की यात्रा करते हैं तो राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 7300 रुपए लगेंगे। वहीं सेकेंड एसी का किराया 5840 रुपए है।

78
कर्नाटक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 5550 रुपए किराया

इसके अलावा दिल्ली से बेंगलुरू के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 5550 रुपए, जबकि यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास में 5815 रुपए देने होंगे।

88
ट्रेन में लगेंगे 34 से 45 घंटे, प्लेन से सिर्फ 6 घंटे

ट्रेन द्वारा दिल्ली से बेंगलुरू जाने के लिए आपको 34 से 45 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फ्लाइट से ये सफर आप महज 5 से 6 घंटे में पूरा कर लेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories