एक बोतल की कीमत 30 करोड़, ये है दुनिया की सबसे महंगी वोदका

Published : Dec 17, 2025, 04:32 PM IST

पूरी दुनिया में शराब के शौकीन लोग हैं, ये तो हम सब जानते हैं. शराब की बोतलों की कीमत उसके ब्रांड पर निर्भर करती है. पर क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी है? 

PREV
15

दुनियाभर में कई तरह की शराब मिलती है. लेकिन कुछ शराब की बोतलों की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इनमें सबसे ऊपर है 'द बिलियनेयर वोदका'. इसे सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, बल्कि शान-शौकत का प्रतीक भी माना जाता है.

25

इस वोदका को Leon Verres कंपनी बनाती है. यह दुनिया में कुछ ही जगहों पर मिलती है. एक बोतल की कीमत करीब 3.7 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में यह कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.

35

इसे बनाने का तरीका बहुत खास है. इसमें दुनिया का सबसे शुद्ध पानी इस्तेमाल होता है, जिसे कीमती हीरों से फिल्टर करते हैं. कंपनी ने इसका फॉर्मूला सीक्रेट रखा है, इसलिए इसका स्वाद आम वोदका से बिल्कुल अलग है.

45

इसकी कीमत ज़्यादा होने की एक बड़ी वजह बोतल का डिज़ाइन भी है. इसे हीरों से जड़ी बोतल में पैक किया जाता है. यह किसी शाही गहने जैसी दिखती है. बोतल बनाने में ही करोड़ों खर्च होते हैं, इसलिए इसकी कीमत आसमान छूती है.

55

कई लोग 'द बिलियनेयर वोदका' को पीने से ज़्यादा स्टेटस सिंबल मानते हैं. कुछ अरबपति पार्टियों में इसे ऑर्डर करते हैं, जिसमें एक रात में करोड़ों खर्च हो जाते हैं. इसके खरीदारों की कोई कमी नहीं है. इसलिए यह दुनिया की सबसे महंगी शराब है.

Read more Photos on

Recommended Stories