UP-बिहार जानेवालों को रेलवे का तोहफा, त्योहारों पर चलेंगी गति शक्ति स्पेशल ट्रेन; जानें टाइमटेबल

त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसी सिलसिले में अब रेलवे नई दिल्ली से पटना, आनंद विहार-लखनऊ और आनंद विहार-वाराणसी गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 

Festive Special Trains: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसी सिलसिले में अब रेलवे नई दिल्ली से पटना के बीच गतिशक्ति ट्रेन चलाने जा रहा है। गाड़ी नंबर 02246 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल ट्रेन 10, 11, 14, 15, 16 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 3:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

पटना-नई दिल्ली सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 02245 पटना जंक्शन-नई दिल्ली सुपरफास्‍ट गतिशक्ति स्‍पेशल ट्रेन 11, 12, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को को पटना जंक्शन से शाम 7.00 बजे चलेगी। अगले दिन ये गाड़ी सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर रुकेगी।

Latest Videos

आनंद विहार-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ के बीच गाड़ी नंबर 04494 गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन उसी दिन शाम 6 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को सुबह 8.45 बजे लखनऊ से चलेगी। यह ट्रेन उसी दिन शाम 6.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर रुकेगी।

आनंद विहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर 04498 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को सुबह 8.30 बजे आनंद विहार से चलेगी। यह ट्रेन उसी दिन रात 11.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04497 वाराणसी-आनंद विहार स्पेशल 12 नवंबर को सुबह 4 बजे वाराणसी से चलेगी। यह ट्रेन शाम 7.10 पर आनंद विहार पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर ठहरेगी।

ये भी देखें : 

Special Trains: इन 2 राज्यों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें कब और कहां से चलेंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts