Tata Motors Q2 Results: दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 3764 करोड़ का मुनाफा, जानें कितनी रही ग्रोथ

टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata मोटर्स ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गुरुवार 2 नंवबर को कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के रिजल्ट का ऐलान किया।

Ganesh Mishra | Published : Nov 2, 2023 4:56 PM IST / Updated: Nov 02 2023, 11:50 PM IST

Tata Motors Q2 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी Tata मोटर्स ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गुरुवार 2 नंवबर को कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के रिजल्ट का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,764 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि पिछली तिमाही में कंपनी को 3,202 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।

पिछली तिमाही की तुलना में 562 करोड़ रुपए रहा मुनाफा

पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून की तुलना में टाटा मोटर्स का मुनाफा 562 करोड़ रुपए बढ़ गया है। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि से तुलना करें तो कंपनी को 944 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।

Tata Motors के राजस्व में 32% का उछाल

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 32% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 79,611 करोड़ रुपए था। वहीं पिछली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का राजस्व 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा था।

एबिड्टा (EBITDA) 13,767 करोड़ रुपए रहा

सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 13,767 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 5,572 करोड़ रुपए था। कंपनी का EBITDA मार्जिन सितंबर तिमाही में 610 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 13.1 प्रतिशत रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 7 प्रतिशत था।

जल्द आनेवाला है Tata Technologies का IPO

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies IPO) के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने दिसंबर, 2022 में आईपीओ के जरिए कुछ हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। इसमें एक भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसमें प्रमोटर टाटा मोटर्स के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री करेंगे। टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसमें से 8.11 करोड़ शेयर टाटा मोटर्स अपने हिस्से के बेचेगी।

ये भी देखें : 

कौन हैं भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर, एक ने तो हर दिन दान किए साढ़े 5 करोड़ 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!