अब 2000 के नोट बदलने नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पोस्ट से ही एक्सेप्ट करेगा RBI

Published : Nov 02, 2023, 04:03 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 04:23 PM IST
2000 Rupees Note

सार

RBI ने दो हजार के नोट बदलने की नई सुविधा दे दी है। रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस से दूर करने वालों के लिए पोस्ट सर्विस शुरू कर दी गई है। अब आप 2,000 रुपए आरबीआई डाक के जरिए भी स्वीकार कर लेगा।

बिजनेस डेस्क : अगर अब तक आपके पास 2,000 रुपए का नोट बचा हुआ है, आप उसे बदल नहीं पाए हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि RBI ने दो हजार के नोट बदलने की नई सुविधा दे दी है। रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस से दूर करने वालों के लिए पोस्ट सर्विस शुरू कर दी गई है। अब आप 2,000 रुपए आरबीआई डाक के जरिए भी एक्सेप्ट कर लेगा। आप इन नोट को इंश्‍योर्ड डाक के माध्‍यम से RBI के रीजनल ऑफ‍िस इन नोट को भेज सकते हैं।

पोस्ट के जरिए बदलें 2000 के नोट

आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर रोहित पी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंश्योर्ड डाक के जरिए 2,000 रुपए के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इससे लाइन में लगने की झंझट भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि टीएलआर और इंश्योर्ड पोस्ट ऑप्शन सबसे ज्यादा सेफ है। लोगों को इनसे डरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली ऑफिस में ही अब तक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिल चुके हैं। आरबीआई अपने कम्यूनिकेशन में एक्सचेंज फैसिलिटी के अलावा इन दोनों ऑप्शनों को दोबारा से शामिल कर रहा है।

दो हजार का नोट डाक से कैसे बदलें

आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब लोग 19 रीजनल ऑफिसेज में खुद जाकर या पोस्ट के जरिए 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने एक फॉर्मेट भी दिया है। इस फॉर्म के आधार पर आरबीआई की ब्रांच में 2000 रुपए के नोट जमा करवा सकते हैं। फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स सही-सही भरकर भारतीय डाक के किसी भी पोस्ट ऑफिस से नोट भेज सकते हैं।

2000 नोट बदलने की डेडलाइन

आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपए के बैंक नोट को बंद करने का ऐलान किया था। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए लोगों को समय दिया गया था। नोटों को बदलने का समय पहले 30 सितंबर तक था लेकिन बाद में डेडलाइन बढ़ाकर डिपॉजिट और एक्सचेंज दोनों की फैसिलिटी 7 अक्टूबर तक कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक बैंक के पास 2,000 रुपए के 97 प्रतिशत से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

2000 रुपए वाले 97% नोट वापस, अब भी नहीं लौटे इतने हजार करोड़ के नोट

 

दिवाली से पहले एक बार फिर गिरा सोने का भाव, जानिए आज गोल्ड का ताजा रेट

 

 

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार